दुबईः चैंपियंस ट्रॉफी के 12 वें मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दी है। वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम की तरफ से मैच के हीरो साबित हुए हैं। चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। शुरुआत में न्यूजीलैंड का यह फैसला सही दिखता हुआ नजर आ रहा था जब भारतीय टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे। भारत का पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर शुभमन के रूप में गिरा।

नहीं चला रो-को का बल्ला

कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और एक चौका और एक छक्का की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकवीर कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर पेवेलियन चलते बने। 

शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे विकेट के लिए अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने 98 रन जोड़े। निर्धारित 50 ओवर में भारतीय टीम ने 249 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रन चाहिए थे। भारत की तरफ से सर्वाधिक रन श्रेयर अय्यर ने बनाए। अय्यर ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली। 

न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। हैनरी ने गिल, कोहली, पांड्या, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का विकेट झटका। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम का पहला विकेट रचिन रविंद्र के रूप में गिरा। रविंद्र छह रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या ने रविंद्र का विकेट झटका। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट 49 के स्कोर पर विल यंग के रूप में गिरा। विल यंग का विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिया। 

बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। टीम के विकेट निश्चित अंतराल पर गिरते रहे। हालांकि, जब तक केन विलियमसन क्रीज पर डटे थे। न्यूजीलैंड के लिए जीत की उम्मीदें बनीं थी और भारतीय टीम के लिए विलियमसन का विकेट काफी महत्वपूर्ण था। 

लंबे समय से क्रीज पर डटे विलियमसन भारतीय टीम के खिलाड़ियों की परीक्षा लेते हुए नजर आ रहे थे। सातवें विकेट के रूप में विलियमसन का विकेट भारतीय टीम को मिला। अक्षर पटेल, विलियमसन का विकेट चटकाने में सफल रहे। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रन ही बना सकी। 

न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन विलियमसन के बल्ले से निकले। विलियमसन ने सात चौकों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, कप्तान सैंटनर ने 28 रन बनाए। 

भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट वरुण चक्रवर्ती ने झटके। चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वहीं, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।