Asia Cup की न्यूट्रल वेन्यू पर मेजबानी के लिए BCCI ने दी सहमति, एक ही ग्रुप में होंगी भारत-पाक टीमें: सूत्र

BCCI ने ASIA CUP 2025 के आयोजन को लेकर सहमति दे दी है। इसके लिए अबु धाबी और दुबई दो स्थलों को चुना गया है। जल्द ही राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी की मुलाकात हो सकती है।

BCCI TO HOST ASIA CUP ON NEUTRAL VENUES DECIDED IN ACC ANNUAL MEETING INDIA PAK IN SAME GROUP

Asia Cup में आमने-सामने होंगे भारत-पाक की टीमें Photograph: (एक्स/आईएएनएस)

नई दिल्लीः एशिया कप (Asia Cup) 2025 को लेकर जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) तटस्थ स्थल पर टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सहमत हो गया है। ऐसी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हो सकती हैं। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद से इस टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितताएं बनी हुईं थी, फिलहाल बीसीसीआई की सहमति के बाद अब इस पर विराम लग गया है। 

एसीसी की वार्षिक बैठक

एशिया कप 2025 के बारे में गुरुवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की वार्षिक आम बैठक में चर्चा की गई। यह बैठक ढाका में हुई थी, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने इस बैठक में वर्चुअल रूप से भाग लिया था। पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई ने एसीसी से कहा था कि यदि यह बैठक ढाका में होती है तो बीसीसीआई की तरफ से कोई नहीं जुड़ेगा, क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में इन दिनों खटास जारी है। हालांकि, बुधवार को एसीसी को सूचना दी कि राजीव शुक्ला वर्चुअल रूप से बैठक का हिस्सा होंगे।

भारत और बांग्लादेश के बीच इसी साल अगस्त में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन होना था, हालांकि दोंनों देशों के बीच जारी तनातनी को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है।

बीसीसीआई ने इस बैठक में तटस्थ स्थलों पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इच्छा जताते हुए दुबई और अबु धाबी को चुना। हालांकि, इमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से तीन स्थलों के लिए समझौता हो चुका है लेकिन एशिया कप में केवल दो का ही इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।

बीसीसीआई के पास आठ टीमों वाले एशिया कप के आयोजन का अधिकार है। अप्रैल में पहलगाम हमला होने के बाद इंडिया टुडे को सूत्रों ने मई में बताया था कि भारत एशिया कप नहीं खेलेगा और न ही इसकी मेजबानी करेगा। पहलगाम हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इसमें 26 लोग मारे गए थे। 

राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी जल्द ही मिलेंगे

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी आने वाले दिनों में मिलेंगे और टूर्नामेंट के लिए आयोजन स्थलों का निर्णय करेंगे। 

एशिया कप सितंबर महीने के पहले हफ्ते से तीसरे या चौथे हफ्ते के बीच प्रस्तावित है। फरवरी 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह टूर्नामेंट एक तैयारी की तरह देखा जा रहा है। 

इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और एसीसी चीफ मोहिस नकवी जल्द ही प्रायोजकों से मिलेंगे ताकि व्यावसायिक योजना के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

इस टूर्नामेंट के लिए वित्तीय सहायता का एक बड़ा हिस्सा भारतीय प्रायोजकों और प्रसारकों से आता है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स लिमिटेड ने 2024 में एशिया कप के आयोजनों के मीडिया अधिकार आठ वर्षों के लिए कथित तौर पर 170 मिलियन डॉलर (14 अरब 68 करोड़ रुपये) में प्राप्त किए। 

एशिया कप को इस साल सितंबर में 19 दिनों का समय दिया गया था जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच में कम से कम दो मैच होने थे। इसके अलावा दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबला होने की भी संभावना है, जिससे प्रसारकों को विज्ञापन से खूब कमाई होती।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article