IPL फाइनल कब होगा, BCCI ने क्या बताया?

बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी से कहा है कि वे अपने विदेशी खिलाड़ियों की यात्रा के बारे में जानकारी दें और निर्धारित किए गए स्थानों पर पहुंचे।

bcci ipl new shcedule to be released till sinday

बीसीसीआई आईपीएल शुरू करने पर कर रहा विचार Photograph: (IANS)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आईपीएल फाइनल की तारीख बढ़ाने पर विचार कर रहा है। टूर्नामेंट 16 मई से फिर से शुरू हो रहा है। इसके लिए तीन स्थान निर्धारित किए गए हैं। ये स्थान चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद हैं। आईपीएल का नया शेड्युल रविवार रात तक जारी हो सकता है। 

कुछ फ्रेंचाइजी अपने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि वे वापस लौट गए हैं। इस बाबत इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से लिखा "चूंकि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है इसलिए अब आईपीएल फाइनल 25 मई के बजाय 30 मई को सीमित स्थानों पर खेला जा सकता है। आज रात तक सभी आईपीएल टीमों को शेड्यूल भेज दिया जाएगा।"

बीसीसीआई ने टीमों से पहुंचने के लिए कहा

बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी टीमों को मंगलवार तक आयोजन स्थलों तक पहुंचने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि शुक्रवार तक आईपीएल शुरू हो सके। वहीं, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को उनके विदेशी खिलाड़ियों की यात्राओं के बारे में भी सूचित करने को कहा है। 

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल पर रोक की घोषणा के बाद शुक्रवार को अधिकांश विदेश खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अपने देश के लिए रवाना हो गए। हालांकि, फ्रेंचाइजी अब उन्हें वापस बुलाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था कर रही हैं। ज्ञात हो कि अभी आईपीएल के 12 मैच खेले जाने हैं। इसके लिए बीसीसीआई को करीब दो हफ्तों का समय चाहिए। 

आईपीएल चेयरमैन ने क्या कहा?

आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने बताया कि वह भारत और पाकिस्तान द्वारा शनिवार को हुई युद्ध विराम की घोषणा के बाद से पुनः जल्द शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। बीसीसीआई की तरफ से तीन स्थानों का चयन लीग और प्ले ऑफ के मुकाबलों के लिए हुआ है लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए स्थान निर्धारित नहीं हुआ है। इस पर सरकार के बातचीत के बाद सहमति बनेगी।  

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को बीते गुरुवार को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया था। इसके अगले दिन बीसीसीआई ने आईपीएल पर रोक की घोषणा की थी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article