हमारी पेस बैटरी से भयभीत है इंग्लैंडः अशोक डिंडा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (ASHOK DINDA) ने इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल की कप्तानी की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड भारतीय टीम की पेस बैटरी से भयभीत है।

ASHOK DINDA PRAISED SHIBMAN GILL CAPTAINCY AGAINST ENGLAND SAID ENGLAND SCARED OF OUR PACE BATTERY

अशोक डिंडा Photograph: (आईएएनएस)

कोलकाता: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। एजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया जीत से महज सात विकेट दूर है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का मानना है कि इंग्लैंड, मेहमान टीम के पेस अटैक से डर गया है। 

अशोक डिंडा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "भारत का सामना करना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा। इंग्लैंड की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही, जैसी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के समय रहा करती थी। उनके पास भी नए गेंदबाज हैं। हमारे पास शानदार पेस अटैक है। इग्लैंड को हमारी पेस बैटरी से डर है।"

आकाशदीप ने झटके छह विकेट

आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दूसरे टेस्ट में मौका मिला, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया। आकाश दीप ने मुकाबले के चौथे दिन तक दोनों पारियों में कुल छह विकेट अपने नाम किए हैं।

अशोक डिंडा ने कहा, "मैं जितने दिन से आकाश दीप को देख रहा हूं, उनकी गेंदबाजी और भी बेहतर हुई है। पहले वो गेंद को पीछे रखते थे, लेकिन अब आगे गेंदबाजी कर रहे हैं। यानी उनकी गेंदें स्विंग हो रही हैं, उन्हें मूवमेंट मिल रहा है। यही वजह है कि उन्हें विकेट मिल रहे हैं। आकाश दीप आगे भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे।"

कप्तान गिल ने किया शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली।

डिंडा ने टेस्ट टीम के नए कप्तान की तारीफ में कहा, "शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार है। उनमें कप्तानी का दबाव नजर नहीं आ रहा है। वह भविष्य में कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे।"

अशोक डिंडा ने 'गिल एंड कंपनी' की सराहना करते हुए कहा, "युवा टीम, युवा कप्तान... सभी काफी जुनूनी हैं। अगर रिजर्व बेंच मजबूत होती है, तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है।"

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article