टी20 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज में टीम होटल में हलाल मीट नहीं मिलने पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी बने 'शेफ'

टी20 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज की होटल में हलाल मीट नहीं मिलने वाले मुद्दे पर अफगानिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने कहा, भारत में हुए पिछले विश्व कप में सब कुछ सही था।\r\n

एडिट
Afghanistan team players became chefs after not getting halal meat West Indies T20 World Cup 2024 praised good food served in India during 2023 World Cup

अफगानिस्तान टीम (फाइल फोटो- IANS)

बारबाडोस: टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हलाल मीट को लेकर काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टीम जहां ठहरी है वहां पर हलाल मीट उपलब्ध नहीं है इस कारण खिलाड़ियों को खुद 'शेफ' बनकर खाना बनाना पड़ रहा है या फिर उन्हें बाहर जाकर खाना खाना पड़ रहा है।

यहां खेले जा रहे हैं सुपर 8 के मुकाबले

इस्लाम धर्म को मानने वाले ऐसे ही किसी मीट को नहीं खाते हैं बल्कि जो मीट हलाल तरीके से तैयार किए गए होते हैं वे केवल उनका ही सेवन करते हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के 12 मुकाबले एंटीगुआ, बारबडोस, सेंट लूसिया और सेंट विंसेंट में खेले जा रहे हैं। इस कारण अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बारबडोस में पहुंची हैं।

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान ने अपना पहला सुपर 8 का मैच भारत से 47 रनों से हार गया है। अफगानिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 23 जून को दूसरा मैच खेलेगा।

द्वीप पर हलाल मीट उपलब्ध है लेकिन हर होटल और रेस्तरां में नहीं

मुकाबले के लिए बारबडोस के ब्रिजटाउन होटल पहुंची अफगानिस्तान टीम को सही से पता नहीं था कि यहां पर हलाल मीट उपलब्ध है कि नहीं है। हालांकि इस द्वीप पर हलाल मीट तो उपलब्ध है लेकिन इस बात की कोई गारंटी कि यह द्वीप के हर होटल और रेस्तरां में मौजूद हो।

हलाल मीट पर बोलते हुए एक खिलाड़ी ने कहा है कि इस कारण हमें कभी-कभी खुद से भी खाना बनाना पड़ता है या फिर हमें बाहर जाकर खाना खाना पड़ता है।

हलाल मीट न मिलने पर खिलाड़ी ने क्या कहा

हालांकि टीम को पिछले साल भारत में आयोजित 50 ओवर के विश्व कप के दौरान हलाल मीट को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई थी। टीम ने खाने को लेकर किसी किस्म की शिकायत नहीं की थी बल्कि विश्व कप खेलने वाली अन्य देशों के टीमों ने यहां के खाने की तारीफ भी की थी।

एक खिलाड़ी ने कहा, "हमारे होटल में हलाल मांस उपलब्ध नहीं है। कभी-कभी हम खुद इसे बनाते हैं या कभी-कभी हम बाहर जाते हैं। भारत में हुए पिछले विश्व कप में सब कुछ सही था।"

खिलाड़ी ने आगे कहा, "हलाल मांस यहां मुद्दा है। सेंट लूसिया में यह परेशानी नहीं थी लेकिन यहां पर है। एक दोस्त ने हमारे लिए इसकी व्यवस्था की और हमने भी खुद बनाकर खाया।"

टीम कर रही है लॉजिस्टिक समस्या का भी सामना

अफगानिस्तान टीम केवल खाने पीने के नहीं बल्कि लॉजिस्टिक समस्या की भी सामना कर रही है। मुकाबले के सुपर 8 मौचों के दौरान टीम को बिजी शेड्यूल और मैचों के बीच बार-बार यात्रा करने जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

खिलाड़ियों का कहना है कि ट्रेनिंग और उड़ानों के बारे में उन्हें आखिरी समय पर जानकारी मिल रही है जिससे वे सही से अपने प्रैक्टिस पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण उनके अभयास पर भी असर पड़ रहा है।

विश्व कप के दौरान पाक टीम ने बाहर से किया था खाना आर्डर-रिपोर्ट

पिछले साल भारत में आयोजित क्रिकेट विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों द्वारा कथित तौर पर होटल का खाना नहीं खाने और बाहर से खाना आर्डर करने की बात सामने आई थी।

टीम कोलकाता के लोकल खाने का स्वाद लेना चा रही थी इसलिए उन लोगों ने होटल के मेनू से बिरयानी आर्डर किया था लेकिन बिरयानी के नहीं मिलने पर उन लोगों ने बाहर से खाना मंगवाया था। टीम ने होटल के मेनू में शामिल हलाल मीट के कई खाने को भी सुबह के नाश्ते में खाया था।

इन डिशों का टीम ने लिया था आंनद

एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने शहर के फेमस फूड डिलीवरी एप का इस्तेमाल कर कोलकाता के मशहूर रेस्तरां से बिरयानी, चाप, फिरनी, कबाब और शाही टुकड़ा आर्डर किया था। यही नहीं टीम द्वारा शहर के मशहूर मिठाइयों का भी आंनद लेने की खबर सामने आई थी।

खबर यह भी है कि केवल कोलकाता में ही नहीं बल्कि पाक टीम ने हैदराबाद की फेमस हैदराबादी बिरयानी का भी आनंद लिया था। भारत में विश्व कप के दौरान कई खिलाड़ियों ने यहां के खाने की खूब तारीफ की थी जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article