नई दिल्ली: सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) स्पैम मैसेजों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा एक नई फीचर पर काम कर रही है जो अनजान नंबरों से आने वाले मैसेजों को ऑटोमेटिक ब्लॉक कर देगा। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है और व्हाट्सऐप इसे जल्द ली लाने की योजना बना रहा है।

हाल के कुछ सालों में व्हाट्सऐप यूजरों ने स्पैम मैसेजों की संख्या में बढ़ोतरी की शिकायत की है। आए दिन यूजरों के चैट बॉक्स में आ रहे है स्पैम मैसेज को लेकर ने केवल यूजर बल्कि व्हाट्सऐप भी इससे परेशान था। ऐसे में व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से यूजरों का मैसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और इससे स्कैमरों पर नकेल कसेगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, हर रोज लगभग 14.5 बिलियन (145 अरब) स्पैम मैसेज भेजे जाते हैं जिसमें 45 से 73 फीसदी ईमेल के जरिए भेजे जाते हैं। वहीं अगर बात करें मैसेजिंग ऐप की तो सबसे ज्यादा स्पैम मैसेज व्हाट्सऐप से भेजे जाते है। व्हाट्सऐप के बाद टेलीग्राम दूसरा ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजरों को स्पैम मैसेजों से टारगेट किया जाता है।

व्हाट्सऐप के फीचर का गलत इस्तेमाल करते हैं स्कैमर

कुछ अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की अगर बात करें तो वहां पर किसी अनजान यूजर को मैसेज करने की सुविधा नहीं होती है। लेकिन व्हाट्सऐप ही एक ऐसा सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप है जिसमें किसी को मैसेज करने के लिए केवल एक फोन नंबर की जरूरत होती है।

केवल एक फोन नंबर से कोई भी किसी को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर सकता है। व्हाट्सऐप के इस फीचर को स्कैमरों ने गलत इस्तेमाल किया है जिससे यूजरों ने स्पैम मैसेजों की संख्या में इजाफे की शिकायतें की है। इस कारण व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से साइबर अपराध में भी बढ़ोतरी हुई है।

क्या है यह नया फीचर

एंड्रॉइड यूजरों को व्हाट्सऐप के लेटेस्ट वर्शन (2.24.17.24) में इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है और यह अभी बीटा में है। व्हाट्सऐप द्वारा जब यह फीचर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा तब अज्ञात नंबरों से आने वाले मैसेज अपने आप ब्लॉक हो जाएगें। हालांकि व्हाट्सऐप में यह फीचर पहले से चालु नहीं होगा बल्कि यूजरों को इसे पहले एक्टिव करना पड़ेगा।

फीचर को चालु करने के बाद अगर किसी यूजर को कोई अनजान नंबर से बार बार व्हाट्सऐप मैसेज आता है तो इस केस में ऐप उस नंबर को ऑटोमेटिक बंद कर देगा। दावा है कि व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से स्पैम मैसेजों पर रोक लगेगी और इससे स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा।

ऐसे चालु होगा यह फीचर

व्हाट्सऐप द्वारा एक बार यह फीचर आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो जाता है तो फिर इसे इस तरीके से पहली बार चालु करना होगा। पहली बार इस फीचर को चालु करने के बाद व्हाट्सऐप अपने आप स्पैम मैसेजों को ब्लॉक कर देगा।

इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के सेटिंग्स में जाना होगा और फिर 'प्राइवेसी' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 'एडवांस्ड' वाले ऑप्शन का चयन करना होगा।

यहां पर आपको 'कॉल में आईपी एड्रेस सुरक्षित रखें' के ऊपर 'अनजान अकाउंट्स को ब्लॉक करें' का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को चालु करने पड़ेगा जिसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

व्हाट्सऐप ऑडियो और वीडियो कॉल में पहले से है ऐसी सुविधा

इस तरह के स्पैम से बचने के लिए व्हाट्सऐप ने पहले ही ऑडियो और वीडियो कॉल में यह सुविधा दे रखी है। व्हाट्सऐप के इस फीचर में अगर किसी अनजान नंबर से कोई ऑडियो और वीडियो कॉल आता है तो यह वह नंबर अपने आप ब्लॉक हो जाता है।

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए युजरों को पहले इसे चालु करना पड़ता है। ऐसे में व्हाट्सऐप अब यही फीचर स्पैम मैसेजों को रोकने के लिए कर रहा है।

व्हाट्सऐप द्वारा यूजरों को मिले हैं कई और फीचर

यूजरों को स्पैम और स्कैम से बचाने और उन्हें बेहतर अनुभव देने के लिए व्हाट्सऐप ने कई और फीचर भी लॉन्च कर रखा है। स्पैम वाले नंबरों से सुरक्षा के लिए व्हाट्सऐप ने इस तरह के खातों को चिह्नित करने का भी फीचर लॉन्च कर रखा है।

इस फीचर की मदद से यूजर इस तरह के खातों को चिह्नित कर उनके बारे में व्हाट्सऐप और अन्य यूजर को इसकी जानकारी भी दे सकते हैं।

व्हाट्सऐप ने यूजरों को यह भी सुविधा दे रखी है कि अगर उन्हें कोई खाते या फिर नंबर से स्पैम वाले मैसेज आते हैं तो उस खाते या फिर बिजनेस को एक क्लिक में ब्लॉक किया जा सकता है।