Friday, October 17, 2025
Homeविश्वदक्षिण कोरियाः अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान विमान से गिरे...

दक्षिण कोरियाः अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान विमान से गिरे बम, 15 घायल

सियोलः दक्षिणी कोरिया के एक सैन्य विमान से गलती से बम गिर गए। निर्धारित फायरिंग रेंज के बाहर बम गिरने से दो विदेशियों सहित 15 लोग घायल हो गए।

वायु सेना की तरफ से कहा गया है कि उनके केएफ-16 सैन्य विमान से अकस्मात आठ एमके-82 बम गिर गए। ये बम पोचेओन नामक जगह पर गिरे जहां से उत्तर कोरिया की सीमा 25 किलोमीटर दूर है। 

सुबह 10 बजे हुई घटना

वायु सेना ने कहा है कि एमके-82 बॉम्ब का इस्तेमाल सामान्य प्रयोजन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। भारतीय समयानुसार यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। इससे एक चर्च और कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

वायु सेना की तरफ से जारी बयान में इसके लिए गहरा दुख प्रकट किया गया है। इसके साथ वायु सेना ने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। 

सेना ने इसके लिए एक जांच समिति का गठन भी किया है। जांच समिति को प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे सहित अन्य बातों की जानकारी देनी है।

संयुक्त अभियान के दौरान हुई घटना 

वायु सेना और सेना के संयुक्त फायरिंग अभियान के दौरान यह घटना हुई। योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, यह कार्यक्रम पोचेओन में आयोजित दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त अभियान का हिस्सा था। 

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने पुष्टि की है कि द्विपक्षीय सैन्य कार्यक्रम के दौरान हुई इस घटना में एक गांव प्रभावित हुआ है जहां पर सात लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और तीन लोग को हल्की चोट आई है। इसमें एक चर्च और दो आवासीय इमारतों पर भी असर पड़ा। 

घटना दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच इस महीने के अंत में होने वाले आगामी प्रमुख “फ्रीडम शील्ड” अभ्यास से पहले हुई है। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सेना उपस्थित है जो सियोल से प्योंगयांग की रक्षा करती है। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा