Friday, October 17, 2025
Homeभारतसिकंदराबाद के मंदिर में तोड़फोड़ मामले में मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा के...

सिकंदराबाद के मंदिर में तोड़फोड़ मामले में मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा के खिलाफ FIR, आरोपी को भड़काने के आरोप

हैदराबाद: सिकंदराबाद के कुम्मारिगुडा में मुथ्यालम्मा मंदिर में तोड़फोड़ की हालिया घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने मुंबई के एक जाने-माने प्रेरक वक्ता (motivational speaker)   इस मामले में जिन दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें रेजिमेंटल बाजार में मेट्रोपोलिस होटल के मालिक अब्दुल रशीद बशीर अहमद और प्रबंधक रहमान के नाम शामिल हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया ये आरोपी करीब महीने तक चले पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप की आड़ में इसमें हिस्सा ले रहे लोगों को हिंदुओं के प्रति भड़काने का काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार सलमान सलीम ठाकुर उर्फ ​​सलमान देश के विभिन्न हिस्सों से आए उन 151 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने होटल में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया था।

14 अक्टूबर को सलमान ने मंदिर में घुसकर एक देवता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी पिटाई की थी। फिलहाल शहर के एक अस्पताल में सलमान का इलाज चल रहा है।

मुनव्वर जमा के खिलाफ जांच

पुलिस अब मुनव्वर जमा और वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले लोगों के बैकग्राउंड की जांच में जुट गई है। आरोप है कि मुंबई स्थित मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा ने न केवल धार्मिक आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा दिया, बल्कि वर्कशॉप में आए प्रतिभागियों को दंगों के लिए उकसाया।

गोपालपुरम पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक एल सुरेश ने शिकायत में कहा, ‘ अनुसार जमा ने ही सलमान को मुथ्यालम्मा मंदिर में देवी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए भी उकसाया था।’

पुलिस के अनुसार इसके अलावा जमा ने इस कार्यशाला को आयोजित करने की अनुमति भी नहीं ली थी, जिसे कराने में बशीर और रहमान ने उसकी मदद की।

हैदराबाद पुलिस ने इन धाराओं में मामला किया है दर्ज

हैदराबाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए उन पर धारा 299 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं का अपमान या विरोध), 192 (दंगा भड़काने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण या अनियंत्रित उकसावे), 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा बीएनएस के कुछ अन्य धाराओं 223 (लोक सेवकों के आदेशों की अवज्ञा करना जिससे बाधा या खतरा हो सकता है) और 49 (अपराध करने के लिए उकसाना) को भी आरोपियों के खिलाफ लगाया गया है।

पुलिस अब कार्यशाला के प्रतिभागियों और जमा के बैकग्राउंड की पुष्टि कर रही है। जांच की निगरानी कर रहे शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम कॉन्फ्रेंस रिकॉर्डिंग, प्रतिभागियों को वितरित की गई सामग्री और कई अन्य विवरणों की भी जांच कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को होटल के 49 कमरों में ठहराया गया था। हालांकि जांच अभी भी चल रही है। पुलिस को अब तक शुरुआती जांच में पता चला है कि जमा इंग्लिश हाउस अकादमी (English House Academy) का संस्थापक है और खुद को एक प्रेरक वक्ता और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर बताता है।

पुलिस ने कहा, ‘जैसा कि आयोजकों ने दावा किया है, इस कार्यशाला में फंक्शनल ग्रामर, संचार कौशल, शब्दावली, उच्चारण, पब्लिक स्पीकिंग, आत्मविश्वास बढ़ाने जैसी चीजों पर फोकस किया गया था।’

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा