Thursday, October 16, 2025
Homeभारतसुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन संदिग्धों के जारी किए...

सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन संदिग्धों के जारी किए स्केच फोटो

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर हमला किया गया जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना के संबंध में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच फोटो जारी किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हमले के जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए जरूरी अभियान चलाया जा रहा है। 

वहीं, एक आतंकी का भी फोटो देखा गया है जो हाथ में बंदूक लेकर लहरा रहा है। हालांकि इस तस्वीर में आतंकी का फोटो नहीं देखा जा सका है। 

terrorist photo pahalgam terror attack
पहलगाम हमले के आतंकी की पहली तस्वीर

 

वहीं, जिन संदिग्धों की स्केच फोटो जारी की गई है। उनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाल और अबु तल्हा के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है। अधिकारियों ने बताया कि उनके कोड नाम भी थे। ये नाम मूसा, यूनुस और आसिफ थे और पुंछ में आतंकवाद संबंधी घटना में शामिल थे।  

पीड़ितों की मदद से तैयार किए गए स्केच

अधिकारियों के मुताबिक, ये स्केच पीड़ितों की मदद से तैयार किए गए हैं।

यह हमला पहलगाम के पास स्थित बैसरन घास के मैदान में हुआ। यह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है। घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को ही कश्मीर पहुंचे। वहीं, पीएम मोदी ने भी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए। 

इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य लोगों के साथ बैठक की। 

अधिकारियों ने क्या बताया?

अधिकारियों को संदेह है कि हमला करने वाले आतंकियों ने जम्मू में किश्तवाड़ से सीमा पार कर दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते बैसरन पहुंचे और आतंकी घटना को अंजाम दिया। हाल के वर्षों में यह जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी घटना है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है। यह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ संगठन है। वहीं, कई लोग इस हमले के लिए बीते दिनों पाकिस्तानी सेना प्रमुख के दिए बयान को जिम्मेदार मान रहे हैं। 

भारत में हुए इस हमले पर दुनिया भर के नेताओं से दुख व्यक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख व्यक्त करते हुए भारत को पूरी मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी हमले पर चिंता व्यक्त की है। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा