पिछले कुछ हफ्तों में गूगल ने लागत कम करने के लिहाज से अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अब उसने ताजा छंटनी पायथन टीम में की है। खबरों के मुताबिक, गूगल ने अपनी पूरी पायथन टीम को ही नौकरी से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी कास्ट कटिंग और अमेरिका के बाहर सस्ते कर्मचारियों को हायर करने की योजना बना रही है।
फ्री प्रेस जर्नल ने 28 अप्रैल के एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया था। रिपोर्ट में कहा गया, गूगल ने अपनी पूरी पायथन टीम को निकाल दिया है। पायथन एक बहुत ही ताकतवर और बहु-उपयोगी प्रोग्रामिंग भाषा है। यह काफी अहम घटना है क्योंकि गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में सबसे आगे है, खासकर आज के समय में जब एआई का बोलबाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, जटिल एआई सिस्टम यही पायथन भाषा में लिखे जाते हैं। इस बारे में रेडिट और हैकर न्यूज जैसी वेबसाइट्स पर कई खबरें चली हैं।
खबरों के मुताबिक, गूगल की पायथन टीम में करीब दस सदस्य थे जो गूगल के पायथन इकोसिस्टम के ज्यादतर हिस्सों को मैनेज करते थे। गूगल पर पायथन की स्थिरता को बनाए रखते थे। और हजारों थर्ड-पार्टी पैकेजों को अपडेट करते थे। उन्होंने एक टाइप-चेकर भी विकसित किया था। यह खबर उस वक्त आई है जब बताया गया है कि गूगल ने रियल एस्टेट और फाइनेंस विभागों से भी कर्मचारियों की छंटनी की है।
पाइथन एक बहुत ही जटिल लेकिन सभी तरह के काम करने वाली प्रोग्रामिंग भाषा है। “मास्टोडन” (Mastodon) के सोशल.कूप (Social.coop) के पोस्ट के बारे में “हैकर न्यूज” (Hacker News) पर चर्चा हुई थी। उस पोस्ट में गूगल की पाइथन टीम के एक पूर्व-सदस्य की निराशा के बारे में बताया गया था, जिनको निकाल दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उस व्यक्ति ने कहा कि गूगल में बीते दो दशक उनके जीवन का सबसे अच्छे अनुभव थे। एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि यह देखना कितना दुखद था कि मैनेजर सहित उनकी पूरी टीम को निकाल दिया गया और उनकी जगह विदेशों में रहने वाले रिमोट वर्करों को रखा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल कास्ट कटिंग और अमेरिका से बाहर सस्ते कर्मचारियों को हायर करने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत जर्मनी के म्यूनिख में नई टीम बनाई जा रही है। यह टीम पायथन के पूरे इकोसिस्टम को संचालित करेगी।
रिपोर्ट में निकाले गए पायथन कर्मचारी के हवाले से कहा गयाः “हमने न सिर्फ ‘अपस्ट्रीम’ पायथन को बेहतर बनाने में मदद की, बल्कि गूगल के अंदर ही पायथन का एक स्थिर संस्करण भी बनाए रखा। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि हमारे सभी प्रोजेक्ट (एक बड़े प्रोजेक्ट में शामिल छोटे प्रोजेक्ट) इसी पायथन के साथ चल सकें। कुछ लोगों का अंदाजा है कि यह फैसला शायद कंपनी द्वारा कहीं और, संभवतः अमेरिका के बाहर, ‘सस्ता’ विकल्प खोजने के लिए लिया गया है, ताकि लागत कम की जा सके।”
Google has laid off their Python Foundation team and asked them to train their replacements who will be in the Munich office.
This is similar to layoffs in their finance department a few weeks ago where some positions were moved outside the country where they’re cheaper. 😬 pic.twitter.com/tVBh1dWLli
— Dare Obasanjo🐀 (@Carnage4Life) April 28, 2024
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने अपनी रियल एस्टेट और फाइनेंस विभागों में भी कर्मचारियों की छंटनी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की वित्त प्रमुख रूथ पोराट ने कर्मचारियों को ईमेल में बताया कि इस पुनर्गठन में बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन में विकास कार्यों का विस्तार शामिल है। गौरतलब है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) टेक्नोलॉजी में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए जनवरी में भी गूगल ने इंजीनियरिंग और हार्डवेयर समेत कई विभागों में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की थी।
इसके अलावा हाल ही में गूगल ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जो कंपनी द्वारा इजराइल के साथ किए गए एक कॉन्ट्रेक्ट के विरोध में दफ्तर परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा यूएस में कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार भी किया गया था। गूगल ने जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, उन्होंने हाल ही में कंपनी द्वारा इजराइल से किए गए 1.2 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट का विरोध किया था। कंपनी ने आंतरिक ज्ञापन जारी कर कहा कि कंपनी में इस तरह का व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। हम इस तरह के व्यवहार को कभी-भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। अगर कोई ऐसा करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।