नई दिल्ली: भारतीयों सहित विभिन्न समुदायों को टारगेट करने वाले सोशल मीडिया एक्स (X) अकाउंट बैरी स्टैनटन को सस्पेंड कर दिया गया है। इस अकाउंट से भारतीयों को खास कर अप्रवासियों को, अफ्रीकी और यहूदियों पर जातिवादी और आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती थी।

दावा है कि एक भारतीय एक्स यूजर की शिकायत के बाद लाखो फॉलोवर वाले इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है। अकाउंट के जरिए भारतीयों के प्रति नस्लवादी पोस्ट किए जाते थे जिसमें कार्टून भी शामिल हैं।

इस अकाउंट को एक्स द्वारा वेरिफाई भी किया गया है। इससे पहले एक्स ने अपनी कॉन्टेंट पॉलिसी को अपडेट किया था जिसके बाद प्लेटफॉर्म नफरत भरी टिप्पणियों और भेदभावपूर्ण स्पीच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी कार्रवाई के तहत बैरी स्टैनटन के अकाउंट को भी सस्पेंड किया गया है। खाता को बंद करने के बाद अकाउंट द्वारा किए गए पोस्ट और कमेंट्स को भी हटा दिए गए हैं। बता दें कि बैरी स्टैनटन के अकाउंट के सस्पेंड होने के बाद भारी संख्या में यूजर इसे फिर से चालु करने की मांग कर रहे हैं।

कौन हैं बैरी स्टैनटन?

बैरी स्टैनटन का यह एक्स अकाउंट पिछले कई सालों से एक्टिव है। इस फर्जी अकाउंट को यूके के मशहूर कमीडियन बैरी स्टैनटन के नाम पर बनाया गया है। इस अकाउंट पर करीब 1.8 लाख फॉलोअर्स थे।

साल 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह अकांउट फर्जी है। एक्स अकांउट में किए गए दावे के अनुसार, बैरी स्टैंटन एक ब्रिटिश नागरिक और वह पांच बच्चों का पिता है। दावा यह भी है कि इस अकाउंट में जो तस्वीर लगाई गई है वह यके के वॉर्सेस्टरशायर की एक पेशंन वाले शख्स की है।

हालांकि असल में यह अकाउंट कौन चलाता है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यह दावा किया जाता है कि यह अकाउंट नस्लवादी टिप्पणी और मजाक के लिए एक पैरोडी अकाउंट बनाया गया है। दावा यह है कि यह एक असली शख्स है जो फर्जी नाम के पीछे नस्लवादी अभियान चला रहा है।

कैसे बंद हुआ यह अकाउंट

सालों से इस अकाउंट से जातिवादी और आपत्तिजनक पोस्ट किए जाते थे। हाल ही में इस अकाउंट से घृणास्पद टिप्पणियों में वृद्धि देखी गई है। खाते से खासकर भारतीयों को निशाना बनाने के कारण, इसे लेकर कई यूजरों ने शिकायतें की थी।

बैरी स्टैनटन के अकाउंट को लेकर भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायोग सहित प्रमुख हस्तियों को सतर्क किया गया था। दावा है कि इस अर्लट के बाद एक्स द्वारा खाते को बंद कर दिया गया है।

अक्षित सिंह नामक एक भारतीय एक्स यूजर ने दावा किया है कि उसके द्वारा रिपोर्ट किए जाने के कारण बैरी स्टैनटन के अकाउंट को बंद किया गया है। खाते के सस्पेंड होने के बाद ही शुक्रवार को एक्स पर "सस्पेंडेड" टैग ट्रेंड कर रहा था।

एक और एक्स यूजर ने की है नस्लवादी टिप्पणी

यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि नस्लवादी टिप्पणी को लेकर पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। इस महीने के शुरुआत में ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटलेज को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

उस पर एक्स पर भारत के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप है। माइल्स पर एक भारतीय एक्स यूजर को धमकी वाले मैसेज भेजने, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और यहां तक ​​कि भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का सुझाव भी देने का आरोप है।