UPI के बाद व्हाट्सऐप भी हुआ डाउन, 16 प्रतिशत यूजर्स ने दर्ज कराई समस्या

शनिवार दोपहर में यूजर्स को पेमेंट करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं शाम में व्हाट्सऐप में भी समस्या देखने को मिली। व्हाट्सऐप डाउन होने की वजह से मेटा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

whatsapp, meta, whatsapp down in india

भारत में व्हाट्सऐप हुआ डाउन Photograph: (सोशल प्लेटफॉर्म- X)

नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया। व्हाट्सऐप यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई। 

ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, ''81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में परेशानी आने की शिकायत की, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने ओवरऑल ऐप एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।''

यूजर्स ने क्या कहा?

एक्स पर एक यूजर ने कहा, "क्या यह केवल मेरे साथ ही हुआ है या आपका व्हाट्सऐप भी डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में बहुत समय लग रहा है।"

हालांकि, इस आउटेज को लेकर अभी तक व्हाट्सऐप की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर भी इसी तरह के आउटेज की जानकारी दी।

एक यूजर ने पोस्ट किया, "अरे व्हाट्सऐप, क्या ऐप डाउन है? मुझे मैसेज भेजने में दिक्कत हो रही है। क्या किसी और को ऐसी परेशानी हो रही है?"

इस साल फरवरी के आखिर में भी व्हाट्सऐप को लेकर बड़े आउटेज को रिपोर्ट किया गया था, जिसकी वजह से दुनिया भर के यूजर्स ऐप का ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।

UPI में भी आई थी दिक्कत

इससे पहले, शनिवार दोपहर को यूपीआई सर्विस के जरिए डिजिटल पेमेंट को लेकर भी इसी तरह की परेशानी आई थी। लोकप्रिय सर्विस यूपीआई पर आउटेज की वजह से देश भर में लाखों लोगों को परेशानी आई।

डिजिटल सर्विस को लेकर रुकावट लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर देखी गई, जिसकी वजह से खरीदारी से लेकर बिल पेमेंट और बिजनेस ट्रांजैक्शन बीच में ही अटक गए।

एनपीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "एनपीसीआई को वर्तमान में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यूपीआई लेनदेन में बाधा आ रही है।"

एनपीसीआई की ओर से आगे कहा गया, "हम इस परेशानी को लेकर काम कर रहे हैं और आपको अपडेट करते रहेंगे। यूजर्स को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है।"

हालांकि, कुछ समय बाद यूपीआई सर्विस की परेशानी खत्म हो गई।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article