नई दिल्ली: भारत में एक नए तरह का स्कैम चल रहा है जिसमें बैंक लेनदेन के बारे में कम जानकारी रखने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। साइबर क्राइम पुलिस के अनुसार, कई अंतर्राष्ट्रीय ग्रुप द्वारा ‘जोकर’ नामक एक नए स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें हाउसवाइफ और नौकरी की तलाश कर रहें नौजवानों को निशाना बनाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि इस अपराध को दक्षिण पूर्व एशियाई देश कंबोडिया से ऑपरेट किया जा रहा है और इसके पीछे चीन से संबंधित लोगों के हाथ होने का भी शक है।
चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस ने इस तरह के एक केस में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि केवल एक ऑपरेशन में 12 करोड़ का लेनदेन हुआ है जिसका तार दक्षिण पूर्व एशियाई देश कंबोडिया से जुड़ा हुआ है।
ऐसे में क्या है यह ‘जोकर’ स्कैम और कैसे लोगों को बनाया जा रहा निशाना, आइए जान लेते हैं। यही नहीं इस तरह के स्कैम से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए और फ्रॉड हो जाने के बाद हमें कहां शिकायत करनी चाहिए, आइए जान लेतें हैं।
क्या है ‘जोकर’ स्कैम
यह बिल्कुल नए तरीके का स्कैम है जिसमें कम पड़े लिखे और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को निशाना बनाया जाता है। यही नहीं स्कैमर उन लोगों की तलाश करते हैं जिनके पास बैंक अकाउंट तो होता है लेकिन उन्हें बैंक के लेनदेन की कम जानकारी होती है।
स्कैमर इन लोगों की तलाश कर उन्हें घर से काम करने के लिए अच्छे पैसे देने का वादा करते हैं। जैसे ही लोग स्कैमर के वादे पर यकीन कर लेते हैं और काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं, स्कैमर उन्हें एक लिंक भेजते हैं जो उन्हें व्हाट्सएप या फिर टेलीग्राम पर ले जाता है।
लिंक के जरिए स्कैमर लोगों को किसी ग्रुप में ज्वाइन कराते हैं और फिर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं। जिस व्हाट्सएप या फिर टेलीग्राम ग्रुप में लोग ज्वाइन किए होते हैं उसका एडमिन लोगों को अलग से मैसेज करता है और उनसे उनके परिचित लोगों का बैंक डिटेल मांगता है।
स्कैमर लोगों को वाद करता है कि बैंक डिटेल शेयर करने पर अकाउंट वाले को भारी रकम दिया जाएगा। लोग स्कैमर की बात पर तैयार हो जाते हैं क्योंकि इसमें उनका पैसा नहीं जाता है बल्कि उल्टा उन्हें पैसे मिलते हैं।
इस तरह से करते हैं स्कैम
इसके बाद स्कैमर बैंक अकाउंट वाले के खाते में तय किया हुआ रकम भेज देता है। स्कैमर इस तरह से कई लोगों के बैंक डिटेल को लेते हैं और स्कैम के पैसों को उसमें मगंवातें हैं।
चूंकि स्कैमर भारत में मौजूद नहीं होते हैं और पकड़े जाने के डर से वे अपना बैंक डिटेल इस्तेमाल नहीं करते हैं वे पैसों की जरूरत वाले लोगों को खोजते हैं और चंद पैसों का लालच देकर उनके खातों के जरिए करोड़ों का लेनदेन करते हैं।
जब तक पुलिस अपराधियों तक पहुंचती है वे उस अकाउंट से लेनदेन करना बंद कर देते हैं और दूसरे लोगों की तलाश करना शुरू कर देते हैं जो अपना बैंक डिटेल शेयर कर सकें।
इस स्कैम में विदेशों में बैठा स्कैमर ‘जोकर’ के शक्ल में लोगों के सामने आता है और अपनी असल पहचान छुपाते हुए उनके बैंक खातों से दूसरों के साथ ठगी करता है। बदले में लोगों को कुछ पैसे देकर भारी रकम खुद रख लेता है और इससे वह पकड़ भी नहीं जाता है।
पुलिस ने क्या कहा
गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में बोलते हुए पुलिस ने बताया कि ये लोग बिचौलिए के रूप में काम करते हैं और चेन्नई जैसे शहरों में एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को इस स्कैम में शामिल होने के लिए ज्वाइन कराते हैं।
ये लोग भारी रकम का लालच देकर लोगों को उनके बैंक खाते को शेयर करने को कहते हैं। ये लोग गृहिणियां, नौकरी चाहने वाले लोग, सड़क किनारे बेचने वाले वेंडर और दिहाड़ी मजदूर को निशाना बनाते हैं और उनके बैंक के खातों से धोखाधड़ी करते हैं।
पुलिस ने बताया कि पिछले महीने चेन्नई के अन्नानगर से एक शख्स को कंबोडिया भेजा गया था जहां पर उससे साइबर अपराध करवाया गया था। इस अपराध में चीनी लोगों के भी शामिल होने का शक है।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश कंबोडिया में बड़े बड़े अपार्टमेंट में इस ठगी को अंजाम दिया जाता है। इन अपार्टमेंट में मौजूद ऑफिस बाहर से दिखने में किसी अन्य ऑफिस की तरह ही लगते हैं लेकिन यहां से फर्जी कॉल कर भारतीयों को निशाना बनाया जाता है और उनके साथ ठगी की जाती है।
ऐसे करें खुद का बचाव
इस तरह से स्कैम से बचने के लिए लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है। किसी अंजान द्वारा किसी नौकरी के लिए भारी रकम का लालच दिया तो इस केस में आप अलर्ट हो जाएं।
यही नहीं अगर कोई अंजान शख्स आपसे आपका बैंक डिटेल मांगे तो आप उसे शेयर न करें। इसके अलावा अगर कोई आपको कोई लिंक भेजे और उसे क्लिक करने को कहे तो आप ऐसा न करें। साथ ही आप किसी भी अंजान ग्रुप से न जुड़े और अगर जुड़ते भी है तो इससे पहले उस ग्रुप के बारे में पूरा जान लें।
यहां करें शिकायत
अगर आपके साथ किसी किस्म का स्कैम हो जाता है तो आप इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके लिए आप पोर्टल के नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।
यही नहीं आप पोर्टल के वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर लॉग इन कर आप अपनी शिकायत को रिपोर्ट कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद आप FINANCIAL FRAUD वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी शिकायत दर्ज करें।
यही नहीं आप चक्षु पोर्टल के वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। यह सही पोर्टल लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाई गई है जिसमें रिपोर्ट करने से आपकी शिकायत पर कार्रवाई भी होती है।