नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल ने अपने यूजरों के लिए एक चेतावनी जारी की है। कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को संभावित “मर्सनरी स्पायवेयर हमलों” के बारे में चेतावनी दी है और सतर्क रहने को कहा है। एपल ने यूजरों से इस चेतावनी को गंभीरता से लेने को कहा है और अपने फोन और डिवाइस को सुरक्षित करने को कहा है।
भारत समेत 97 अन्य देशों को भेजा गया अलर्ट
एपल ने भारत समेत 97 अन्य देशों के केवल कुछ आईफोन यूजर को ही नोटिफिकेशन जारी किया है। कंपनी ने कहा है कि इस साइबर हमले से यूजरों के डिवाइसों के साथ संभावित समझौता हो सकता है और उसमें अनऑथराइज्ड एक्सेस किया जा सकता है।
2024 में यह दूसरी चेतावनी है
यह पहली बार नहीं जब एपल ने इस तरह से चेतावनी जारी की है। 2024 में यह दूसरी बार है जब एपल ने अपने यूजरों को सतर्क रहने को कहा है। इससे पहले एपल ने अप्रैल में 92 देशों के उपयोगकर्ताओं को संभावित साइबर अटैक के बारे में चेतावनी दी थी।
कुछ खास लोगों को निशाना बना सकते हैं अटैकर
कंपनी ने चेतावनी में कहा है कि साइबर अटैकर कुछ खास लोगों को ही निशाना बना सकते हैं। एपल ने कहा है कि अटैकर आईफोन यूजर के उनकी पहचान या फिर उनके कारोबार के लिए उन्हें निशाना बना सकते हैं।
दावा है कि यह स्पायवेयर इजराइल के एनएसओ ग्रुप के पेगासस की तरह है जो यूजर के डिवाइस में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने में सक्षम है। बता दें कि पेगासस स्पायवेयर से भारत के कई नेताओं ने प्रभावित होने का दावा किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने पेगासस स्पायवेयर से प्रभावित करने का दावा किया था।
क्या है “मर्सनरी स्पाइवेयर हमलें”
चेतावनी में एपल ने कहा है कि मर्सनरी स्पाइवेयर अटैक काफी हाईटेक और बहुत कम होने वाले अटैकों में से एक है। इस बार का अटैक पहले के हमलों से बहुत अलग है और यह कुछ खास लोगों को टारगेट करने के लिए बहुत अधिक संसाधनों का इस्तेमाल करता है। इस तरह के अटैक के लिए भारी निवेश की जाती है। एपल ने कहा है कि इस तरह के अटैक का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है।
अटैक के बारे में और जानकारी देने से किया इनकार
एपल ने कहा है कि वह इस तरह के अटैक का पता लगाने के लिए अपने खुफिया जानकारी और जांच पर भरोसा करती है। कंपनी ने यह भी कहा है कि वे इस अटैक के बारे में और जानकारी नहीं दे सकती है नहीं तो आगे से अटैकर सतर्क हो जाएंगे और फिर किसी बड़े अटैक को रोकना संभव नहीं हो पाएगा। एपल ने प्रभावित यूजरों को अपने डिवाइस और खातों को सुरक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: व्हाट्सऐप चैट को क्या सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है? जानिए, दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा है
पिछले साल भी भेजे गए थे ऐसे नोटिफिकेशन
साल 2021 से ही एपल 150 से अधिक देशों के अपने यूजरों को इस तरह की खतरे की चेतावनी देते आ रहा है। पिछले साल एपल ने भारत समेत अन्य देशों के यूजरों को ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड’ अटैक का एक नोटिफिकेशन भेजा था। कंपनी ने भारत में यह नोटिफिकेशन टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत अन्य विपक्षी नेताओं और कुछ पत्रकारों को भी भेजा था।