शुभांशु शुक्ला 17 अगस्त को वापस आएंगे भारत, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 17 अगस्त को वापस भारत आएंगे। इस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। 22-23 अगस्त को वह नेशनल स्पेस डे समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

shubhanshu shukla to return india on 17 august may meet pm modi

शुभांशु शुक्ला रविवार को आएंगे भारत Photograph: (इंस्टाग्राम)

नई दिल्लीः अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को भारत पहुंचेंगे। हाल ही में वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस लौटे हैं। भारत आने पर वह अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ अपने यात्रा अनुभव साझा करेंगे। 

शुभांशु शुक्ला के ये अनुभव इसरो के लिए भी बहुत लाभकारी होंगे, जो 2027 में पहली मानवरहित उड़ान भरने की तैयारी में है। उन्होंने एक्सिअम-4 मिशन के प्रशिक्षण के लिए पिछला साल अमेरिका में बिताया है। 

पीएम मोदी से मिल सकते हैं शुभांशु शुक्ला

भारत आने के बाद वह पहले पीएम मोदी से मिल सकते हैं, इसके बाद अपने घर लखनऊ आएंगे। शुभांशु शुक्ला 22-23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली आएंगे। 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह एयरोप्लेन पर हैं। उन्होंने लिखा कि अमेरिका छोड़ते समय उनके मन में मिश्रित भावनाएं थीं। 

शुभांशु ने पोस्ट में क्या कहा?

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा "भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं।... मैं मिशन के बाद पहली बार अपने दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।"

उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान अपना अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन विकसित करने की योजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था "हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत लौट आए हैं। आने वाले दिनों में वह भारत लौट रहे हैं।"

गौरतलब है कि एक्सिअम-4 मिशन 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था। क्रू 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा था। यह दल 15 जुलाई को वापस पृथ्वी पर लौटा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article