नई दिल्लीः एक्सिअम-4 मिशन की सफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह अमेरिका से भारत पहुंचे हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। 

एक्सिअम-4 मिशन के लिए शुभांशु ने चालक दल के हिस्से के रूप में लगभग एक वर्ष बिताया। एयरपोर्ट के बाहर का माहौल काफी खुशनुमा था। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग झंडा लहराते, ढोल बजाते इंतजार कर रहे थे। बाहर खड़े लोगों में से कई लोगों ने इस क्षण को काफी ऐतिहासिक बताया। 

शुभांशु शुक्ला रवाना होंगे लखनऊ

शुभांशु शुक्ला दिल्ली के बाद लखनऊ अपने घर के लिए रवाना होंगे। यहां पर वह परिवार के लोगों और दोस्तों से मिलेंगे। वहीं, आने वाले दिनों में वह पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद अक्तूबर में होने वाले गगनयान मिशन के लिए तैयारी में जुट जाएंगे। यह भारत का एक बहुप्रतीक्षित मिशन है। 

भारत वापसी के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने इंस्टा पर एक भावुक मैसेज पोस्ट किया। इंस्टा पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा  "भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं।... मैं मिशन के बाद पहली बार अपने दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।"

नेशनल स्पेस डे समारोह में करेंगे शिरकत

शुभांशु शुक्ला 22-23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली आएंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हो सकती है। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर लौट आए हैं, आने वाले दिनों में वह भारत आएंगे। 

इस दौरान पीएम मोदी ने भारत का अंतरिक्ष स्टेशन विकसित करने की योजना पर प्रकाश डाला।