Table of Contents
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सुरक्षा फर्मों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के क्राउडस्ट्राइक में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण होने वाली दिक्कतों से विश्व के कई कंपनियां बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
शुक्रवार को हुए इस सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण अभी भी कई कंपनियों का सिस्टम प्रभावित है और वे इसे ठीक करने में लगे हैं। इस तकनीकी दिक्कत का स्कैमर भी फायदा उठा रहे हैं और वे प्रभावित कंपनियों को टारगेट कर रहे हैं।
इस पर बोलते हुए सरकारी साइबर सुरक्षा एजेंसियों और क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने स्कैमरों के इस नए स्कैम को लेकर एक चेतावनी जारी की है। जॉर्ज ने कहा है कि क्राउडस्ट्राइक सॉफ्टवेयर अपडेट से प्रभावित कंपनियों को स्कैमर संपर्क कर रहे हैं और उनके सिस्टम को ठीक करने का दावा कर उनके साथ स्कैम कर रहे हैं।
कैसे बना रहे हैं स्कैमर कंपनियों को निशाना
जॉर्ज ने कहा है कि स्कैमरों के पास जानकारी है कि इस अपडेट से कौन-कौन कंपनियां प्रभावित हुई हैं। ऐसे में वे उन कंपनियों को मेल और कॉल के जरिए संपर्क कर खुद को क्राउडस्ट्राइक के कर्मचारी के रूप में पहचान दे रहे हैं और उन्हें उनके सिस्टम को ठीक करने का झूठा दावा कर रहे हैं।
यूके साइबर सुरक्षा केंद्र ने दर्ज की साइबर अटैक में तेजी
जॉर्ज ने कंपनियों और उनके सीईओ को सतर्क रहने और केवल आधिकारिक क्राउडस्ट्राइक प्रतिनिधी या फिर कर्मचारी के साथ ही संपर्क बनाने की सलाह दे रहे हैं। यूके साइबर सुरक्षा केंद्र ने कहा है कि क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद इस तरह की दिक्कतों को ठीक करने के फर्जी दावे वाले फिशिंग अटैक में तेजी देखी गई है।
प्रभावित सिस्टम ठीक होने में लग सकता है एक हफ्ता-एक्सपर्ट
गार्टनर के विश्लेषक एरिक ग्रेनियर के अनुसार, इस अपडेट से प्रभावित कंपनियों के सिस्टम को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक हफ्ता लग सकता है। एरिक का कहना है कि कंपनियों के ऑफिस में मौजूद सिस्टम को तो जल्दी से ठीक किया जा सकता है लेकिन जो कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं, उनके लैपटॉप को सही करने में थोड़ा और समय लग सकता है।
स्कैमरों से बचने की दी गई है सलाह
जब तक कंपनियों के ऑफिस वाले सिस्टम और घर से काम करने वाले कर्मचारियों के लैपटॉप ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक कंपनियों और उनके सीईओ को स्कैमरों से बचना होगा। क्राउडस्ट्राइक द्वारा उनके झूठे दावे और जालसाजी में नहीं फंसने की सलाह दी गई है।
अपडेट के कारण 85 करोड़ डिवाइस प्रभावित-माइक्रोसॉफ्ट
शुक्रवार को हुए क्राउडस्ट्राइक के दोषपूर्ण सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण दुनिया भर में हजारों फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। यहीं नहीं अस्पताल से लेकर आईटी कंपनियां तक सभी इस अपडेट के कारण प्रभावित हुई हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने खुलासा किया कि उसके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले 8.5 मिलियन (85 करोड़) डिवाइस इस अपडेट से प्रभावित हुए थे।