नई दिल्लीः ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन इन समय भारत के दौरे पर हैं। सैम ने भारत को चैटजीपीटी का बड़ा बाजार बताया है। भारत में इसके उपयोगकर्ता लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल इसके उपयोगकर्ताओं में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।
सैम ऑल्टमैन इन दिनों दुनिया भर में घूम रहे हैं। इसी बीच वह मंगलवार रात भारत पहुंचे। भारत में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलना है। इसके अलावा स्टार्ट-अप और उद्यमियों से भी मिलना है।
भारत को बताया सबसे बड़ा बाजार
एक वार्ता के दौरान सैम ने कहा "भारत सामान्य रूप से एआई और विशेष रूप से ओपनएआई के लिए एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण बाजार है। यह हमारा दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हमने पिछले साल यहां अपने उपयोगकर्ताओं को तीन गुना कर दिया है।"
इस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे और उन्होंने एआई के लिए भारत के त्रि-आयामी दृष्टिकोण के बारे में बात की। जहां देश चिप्स डिजाइन करने, मूलभूत मॉडल बनाने और एआई अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।ॉ
ऑल्टमैन ने कहा “लेकिन ज्यादातर यह देखते हुए कि भारत में लोग क्या बना रहे हैं। स्टैक, चिप्स, मॉडल सभी अविश्वसनीय एप्लिकेशन - भारत को सब कुछ करना चाहिए। भारत को एआई क्रांति के नेताओं में से एक होना चाहिए। यह देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा कि देश ने क्या किया है...''
डीपसीक की लोकप्रियता के बीच हो रहा है दौरा
ऑल्टमैन का यह दौरा उस वक्त हो रहा है जब चाइनीज एआई डीपसीक की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। डीपसीक बनाने वाली कंपनी ने यह कहा है कि उसे बनाने में चैटजीपीटी से काफी कम खर्च लगा है। इस वजह से यह ऐप पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है।
यह अमेरिका में टॉप ऐप की कैटेगरी में आ गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि डीपसीकी की बढ़ती लोकप्रियता के काउंटर के लिए वह पूरी दुनिया में घूम रहे हैं।
ऑल्टमैन इससे पहले साल 2023 में भारत आए थे। हालांकि उनके इस दौरे के दौरान दिए गए बयान से विवाद हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत समेत दुनिया भर की कंपनियों को चैटजीपीटी जैसा उत्पाद बनाने में समस्या हो सकती है। उस पर लोगों की प्रतिक्रिया के बाद ऑल्टमैन ने स्पष्टीकरण दिया था कि उनकी टिप्पणियों को गलत संदर्भ में देखा जा रहा है।
भारत दौरे पर आए ऑल्टमैन ने एआई के क्षेत्र में भारत को बड़ा बाजार बताया और एआई मॉडल्स के बारे में बात की।