OpenAI भारत में उपस्थिति के लिए तैयार, दिल्ली में खोलेगा अपना ऑफिस

ओपनएआई जल्द ही भारत में अपना ऑफिस खोलेगा। कंपनी के सीईओ सैम अल्टमैन ने कहा है कि भारत में एआई के लिए उत्साह अविश्वसनीय है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा यह भारत के डिजिटल नवाचार के नेतृत्व को दर्शाता है।

open ai to open first office in india capital new delhi

ओपनएआई भारत में खोलेगा पहला ऑफिस Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः OpenAI भारत में अपनी उपस्थिति के लिए तैयार है। सैम अल्टमैन की कंपनी नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस जल्द ही खोलेगी। कंपनी ने इस बाबत एक प्रेस रिलीज जारी कर घोषणा की है। 

ओपनएआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि भारत में ऑफिस खोलना देश के इंडियाएआई मिशन के लिए कंपनी के समर्थन को दर्शाता है और सरकार के साथ साझेदारी में “भारत के लिए, भारत के साथ एआई का निर्माण” करने की उसकी प्रतिबद्धता का संकेत है। 

OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है भारत 

भारत ओपनएआई के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और अमेरिका के बाद तेजी से फैल रहा है। बीते साल भारत में चैटजीपीटी यूजर्स की संख्या करीब 4 गुना बढ़ गई है। दुनियाभर में छात्रों की सबसे बड़ी संख्या चैटजीपीटी का इस्तेमाल भारत में कर रही है। 

ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने एक बयान में कहा कि भारत में एआई के लिए उत्साह और अवसरों का स्तर अविश्वसनीय है। भारत में वैश्विक एआई लीडर बनने के लिए सभी तत्व मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर अद्भुत तकनीकी प्रतिभा, विश्वस्तरीय डेवलपर पारिस्थितिकी तंत्र और इंडियाएआई मिशन के तहत मजबूत सरकारी समर्थन प्राप्त है। 

उन्होंने कहा “अपना पहला कार्यालय खोलना और एक स्थानीय टीम का निर्माण करना, उन्नत एआई को पूरे देश में और अधिक सुलभ बनाने और भारत के लिए, और भारत के साथ एआई का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।"

नई दिल्ली में होगा OpenAI का ऑफिस

कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑफिस नई दिल्ली में खोलेगा लेकिन इसके लिए लोकेशन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए एक स्थानीय टीम की हायरिंग पहले से ही शुरू कर दी है। आने वाले समय में कंपनी इससे जुड़ी और जानकारी साझा करेगी। 

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में कहा कि ओपनएआई का भारत में ऑफिस खोलने का निर्णय डिजिटल नवाचार और एआई अपनाने में देश के बढ़ते नेतृत्व को दर्शाता है।

इसी महीने के अंत में ओपनएआई देश में पहली एजुकेशन समिट होस्ट करेगा। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article