सोशल मीडिया के समंदर में ऐसा छाया 'जिबली' ट्रेंड कि डाउन हो गया Chatgpt

सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ जिबली-जिबली ट्रेंड छाया हुआ है। लोगों के बीच इसके बढ़ते क्रेज के बीच चैटजीपीटी डाउन हो गया है। यूजर्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Ghibli Trend on internet Chatgpt slow down sam altman reaction

जिबली ट्रेंड के चलते डाउन हुआ चैटजीपीटी Photograph: (X(https://x.com/sama))

सोशल मीडिया पर इन दिनों जिबली ट्रेंड छाया हुआ है। हर कोई अपनी तस्वीरें इससे बनवाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है। हालांकि इस वजह से ओपनएआई चैटबॉट चैटजीपीटी डाउन हुआ है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसको लेकर शिकायत की है। 

दरअसल, ओपनएआई ने सबसे उन्नत किस्म का इमेज जेनरेटर रिलीज किया है। यह चैटजीपीटी-4o अपडेट के साथ किया गया है, इसमें उपयोगकर्ताओं को इमेज बनाने की सुविधा दी जाती है।

जापान से घिबली का संबंध

जिबली का संबंध जापान से है हायाओ मियाजाकी ने घिबली स्टूडियो की स्थापना की और वह एनिमेशन बनाते हैं। एनिमेशन की दुनिया में मियाजाकी दुनियाभर में एक प्रख्यात नाम है। ओपनएआई द्वारा जारी किए गए नए अपडेट में उपयोगकर्ता अपनी तस्वीरें इस एनिमेशन से बनवा सकते हैं। इस एनिमेशन को ऑस्कर विनर फिल्मों "स्पिरिटेड अवे" और " द बॉय एंड द हेरॉन में दिखाया गया था।"

हिंदुस्तान टाइम्स ने आउटेज को दर्ज करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के हवाले से लिखा है कि वेबसाइट ने ओपनएआई के बारे में 229 शिकायतें दर्ज कीं। इनमें से लगभग 59 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं ने चैटजीपीटी से संबंधित शिकायतें दर्ज की हैं। 

सैम अल्टमैन की क्या रही प्रतिक्रिया?

इस बीच ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने घिबली के क्रेज को स्वीकार किया। अल्टमैन ने खुलासा किया कि इसकी वजह से "जीपीयू पिघल रहे हैं।" ऑल्टमैन ने 27 मार्च को एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि "यह देखना बहुत मजेदार है कि लोग चैटजीपीटी में छवियों को पसंद करते हैं। लेकिन हमारे जीपीयू पिघल रहे हैं। हम इसे और अधिक कुशल बनाने के लिए काम करते हुए अस्थायी रूप से कुछ दर सीमाएँ लागू करने जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें ज़्यादा समय नहीं लगेगा! चैटजीपीटी फ्री टियर में जल्द ही प्रतिदिन 3 जनरेशन होंगी।"

कैसी रही इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रिया? 

चैटजीपीटी के डाउन होने से उपयोगकर्ताओं ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए है। एक यूजर ने लिखा कि क्या चैटजीपीटी डाउन हो गया है? अचानक से लॉगआउट हो गया।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसने मेरे जीवन में इतनी बड़ी जगह कैसे ले ली? मैं अकेला महसूस कर रहा हूं।

कंपनी जापानी एनिमेशन जिबली को बहुत प्रोत्साहित कर रही है। हालांकि चैटजीपीटी निर्माता कंपनी इन दिनों कॉपीराइट के मुकदमों से लड़ रही है। कई संगठनों ने कंपनी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है।  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article