नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक स्टार हेल्थ ने शनिवार को कहा है कि डेटा लीक के संबंध में उससे फिरौती की मांग की गई है। कंपनी ने कहा है कि हैकरों द्वारा उसके ग्राहकों के डेटा और मेडिकल रिकॉर्ड के लीक से पहले उससे अगस्त में फिरौती मांगी गई थी।
स्टार हेल्थ ने यह बयान तब दिया है जब शुक्रवार को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों ने कंपनी से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। मीडिया में कंपनी के ग्राहकों की डेटा लीक की खबरें सामने आने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों ने स्टार हेल्थ से स्पष्टीकरण मांगा है। बयान में कंपनी ने कहा है कि हैकर ने उससे अगस्त में 57.2 लाख की फिरौती मांगी थी।
हालांकि कंपनी ने यह साफ किया है कि इस सिलसिले में उनकी आंतरिक जांच जारी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि स्टार हेल्थ के अधिकारी अमरजीत खनूजा ने कोई गलत कम नहीं किया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अमरजीत पर हैकर के साथ मिले होने का आरोप लगा था जिसे लेकर कंपनी ने सफाई दी है।
स्टार हेल्थ ने क्या कहा है
बीमा कंपनी ने शनिवार को पहली बार डेटा लीक संबंध में फिरौती मांगे जाने की बात को स्वीकार किया है। कंपनी ने कहा है कि उसे अगस्त में हैकर द्वारा एक ईमेल मिला था जिसमें 57.2 लाख की फिरौती की बात कही गई थी।
यह ईमेल कंपनी के प्रबंध निदेशक और उसके प्रमुख को भेजा गया था। स्टार हेल्थ ने यह भी कहा है कि इस सिलसिले में उसने भारतीय साइबर सुरक्षा अधिकारियों से मदद भी मांगी है ताकि हैकर की “पहचान करने में मदद” उनकी हो सके।
भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के स्पष्टीकरण पर जवाब देते हुए बीमा कंपनी ने फिरौती की बात कही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने यह माना था कि उसके ग्राहकों की डेटा लीक हुई है। स्टार हेल्थ ने यह बयान तब दिया था जब मीडिया में कंपनी की डेटा लीक की खबरें चल रही थी।
शुरू में जब मीडिया द्वारा लीक की खबर चलाई गई थी तब स्टार हेल्थ ने इस बात से इनकार किया था कि कंपनी का डेटा लीक हुआ है। उस समय कंपनी ने कहा था कि उनके ग्राहकों का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है। कुछ दिन बाद कंपनी ने यह माना था कि उसके ग्राहकों के डेटा के साथ छेड़छाड़ की गई है और वह लीक हुआ है।
क्या है स्टार हेल्थ का डेटा लीक मामला
दावा है कि एक हैकर ने कंपनी के 3.1 करोड़ से अधिक ग्राहकों से संबंधित पूरे 7.24 टीबी डाटा को लीक कर दिया है। हैकर इसे एक वेबसाइट पर डेढ़ लाख डॉलर में ऑनलाइन बिक्री कर रहा है। दावा यह भी किया गया है कि हैकर ने “10 हजार डॉलर में एक लाख एंट्री की आंशिक बिक्री” की पेशकश भी की है।
अपने दावे में हैकर ने कहा है कि बिक्री के लिए उपलब्ध डाटा में स्टार हेल्थ के 57,58,425 ग्राहकों (अगस्त 2024 की शुरुआत तक) का डेटा शामिल है। यही नहीं उसने यह भी कहा है कि इस डेटा में 3,12,16,953 ग्राहकों (जुलाई तक) के कथित बीमा डेटा को लीक किया गया है।
हैकर ने अपना नाम “जेनजेन” बताया है जिसका ठिकाना अज्ञात है, उसने वेबसाइट पर लिखा है कि “मैं ‘स्टार हेल्थ इंडिया’ के सभी ग्राहकों और बीमा दावों के संवेदनशील डेटा को लीक कर रहा हूं।”
ये भी पढ़ें: गुजरात: मेहसाणा में दीवार गिरने से 9 मजदूरों की हुई मौत
हैकर ने आगे यह भी दावा किया है कि “यह लीक स्टार हेल्थ और एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिसने मुझे यह डेटा सीधे बेचा है। आप नीचे दिए गए टेलीग्राम बॉट्स में डेटा की प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं कि उन्होंने इसे कैसे बेचा।”
लीक हुए डाटा में कथित तौर पर बीमा कंपनी के ग्राहकों का पूरा नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि, आवासीय पता और बीमित व्यक्ति की जन्म तिथि शामिल है।
यही नहीं बीमित व्यक्ति का नाम, लिंग, पहले से मौजूद बीमारियां, पॉलिसी नंबर, स्वास्थ्य कार्ड, नामांकित व्यक्ति का नाम, आयु, दावे, नामांकित व्यक्ति का संबंध, बीमित व्यक्ति की ऊंचाई, वजन, बीएमआई जैसी अन्य जानकारियों को भी लीक किया गया है।
हैकर वेबसाइट पर दो अलग-अलग और सक्रिय चैटबॉट के माध्यम से कथित डेटा बेच रहा है। बॉट पर स्टार्ट बटन दबाने के बाद कोई भी कथित डेटा देख सकता है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ