दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने एक नई तरह की बैटरी बनाई है जो आज कल इस्तेमाल हो रहे लिथियम-आयन बैटरी से काफी बेहतर है। उनके अनुसार, ये बैटरी घंटों के बजाय कुछ सेकेंड में बहुत ही तेजी से चार्ज हो सकती है।
आपको बता दें कि अभी हर काम के लिए चाहे वह मोबाइल हो या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियां, सभी में लिथियम-आयन बैटरियों का यूज होता है। लेकिन ये बैटरियां जल्दी चार्ज नहीं होती हैं और न ही ज्यादा समय तक अपने अंदर एनर्जी स्टोर कर रखती हैं।
ऐसे में शोधकर्ताओं की यह नई खोज इस दिशा में क्रांति ला सकती है और भविष्य में इन बैटरियों की मांग और भी बढ़ सकती है। आइए जानते हैं कि शोधकर्ताओं ने अपने खोज को लेकर क्या कहा है और ये बैटरियां लिथियम-आयन बैटरियों के मुकाबले कितनी लाभकारी साबित हो सकती है।
शोध में क्या खुलासा हुआ है
कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KAIST) के डॉक्टरेट उम्मीदवार जोंग हुई चोई और डोंग वोन किम ने यह रिसर्च किया है। इस पर बोलते हुए शोधकर्ताओं ने बताया कि हाई एनर्जी और तेज चार्जिंग वाली बैटरी बनाने के लिए उन्हें एनर्जी के तेजी से जमा होने के तरीके में सुधार करने और उपयोग की जाने वाली मैटेरियल की क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।
मैटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर जेउंग कू कांग के नेतृत्व में टीम ने बैटरी मैटेरियल को सुपरकैपेसिटर के मैटेरियल के साथ जोड़ कर देखा। इस कांबिनेशंस के कारण बैटरी ने बहुत ही कम समय में काफी एनर्जी को जमा कर लिया और जल्दी से चार्ज भी हो गया।
शोधकर्ताओं ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताई है। उन्होंने अपने निष्कर्ष को एनर्जी स्टोरेज मैटेरियल नामक एक पत्रिका में प्रकाशित किया है।
लिथियम-आयन बैटरियों से कैसे अच्छा है सोडियम बैटरी
आजकल हर काम में लिथियम-आयन बैटरियों का इस्तेमाल होता है। हर तरह के बैटरियों में इस्तेमाल होने के कारण लिथियम-आयन बैटरियों की डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन इसकी सप्लाई इतनी नहीं है। इसका कारण है कि इसकी कीमत भी ज्यादा रहती है। लिथियम-आयन बैटरियों की सप्लाई भी लिमिटेड है, जिससे ये आसानी से नहीं मिलता है।
वहीं दूसरी और सोडियम बैटरियों में जो मैटेरियल इस्तेमाल होता है, वह बहुत ही आसानी से मिल जाता है। पृथ्वी पर ये मैटेरियल लिथियम-आयन के मुकाबले 1000 गुना अधिक पाया जाता है और यह सस्ता भी होता है।
ऐसे में शोधकर्ताओं का कहना है कि इस अध्ययन के बाद भविष्य में लिथियम-आयन बैटरियों की जगह इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिथियम-आयन बैटरियों के मुकाबले ये कम समय में अधिक एनर्जी स्टोर कर सकती है और जल्दी चार्ज भी हो सकती है।
सोडियम-आयन बैटरियां नहीं हो पाती है जल्दी चार्ज
अभी इस्तेमाल होने वाले सोडियम-आयन बैटरियां सही नहीं होती हैं और ये जल्दी चार्ज करने में काफी पीछे हैं। लेकिन शोध की गई ये नई बैटरियां पहले के सोडियम-आयन बैटरियों के मुकाबले कहीं बेहतर हैं। ऐसे में शोधकर्ता इन बैटरियों को और भी बेहतर बनाने के लिए इन्हें विकसित करने पर काम कर रहे हैं।