अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन कैप्सूल रविवार सुबह स्पेस स्टेशन पहुंचा। ज्ञात हो कि भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच  विलमोर बीते नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हैं।

ऐसे में अब सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी जल्द ही संभव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी 19 मार्च को दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी संभव है। 

आईएसएस ने शेयर की पोस्ट

ड्रैगन क्रू के अंतरिक्षयात्रियों को अपने सहकर्मियों से गले मिलते हुए वीडियो देखा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन यानी आईएसएस ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें ड्रैगन कैप्सूल क्रू के सदस्यों के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को देखा जा सकता है। 

क्रू-10 टीम जिसमें नासा और जापान की स्पेस ऑर्गनाइजेशन के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर बीते साल जून से स्पेस में फंसे हैं। दोनों ही यात्रियों को कुछ ही दिनों में वापस धरती पर आना था लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते उन्हें नौ महीने का इंतजार करना पड़ा। 

क्रू-10 टीम अगले कुछ दिन आईएसएस के अनुकूल होने और विलियम्स और विलमोर की जिम्मेदारी संभालने में बिताएगी। विलमोर और विलियम्स ने बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल के साथ प्रक्षेपण किया था। यह पहली उड़ान थी इस दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा जिससे अंतरिक्ष यात्रियों को अधिक समय बिताना पड़ा। इन लोगों की वापसी में देरी एक बार फिर हुई जब प्रतिस्थापन कैप्सूल की बैटरी की मरम्मत की गई। इस वजह से उनकी वापसी में कुछ सप्ताह की देरी हुई। 

स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन की सफल डॉकिंग और कर्तव्यों के हस्तांतरण के साथ नासा और उसके अंतर्राष्ट्रीय साझेदार फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी मिशन को पूरा करने में ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

अब टीम के पहुंचने के बाद विलियम्स और विलमोर की वापसी की तैयारी चल रही हैं। हालांकि, क्रू-10 टीम आईएसएस पर अपना काम जारी रखेगी।