आधार नंबर की ऐसे करें सुरक्षा: जानिए क्या है मास्क्ड Aadhaar Card, इसके फायदे और डाउनलोड का तरीका

\ufeffमास्क्ड आधार आपको एक्ट्रा लेयर की सुरक्षा प्रदान करती है जिससे आप आधार से संबंधित स्कैम से बच सकते हैं।

एडिट
'Masked Aadhaar Card' will keep you safe by telling complete Aadhaar number everywhere know the benefits and method of downloading

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीने में देश में आधार-आधारित धोखाधड़ी में भारी इजाफा के कई रिपोर्ट सामने आए हैं। साल 2023 में भारत में हुए साइबर वित्तीय घोटालों में आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस-AePS) से संबंधित धोखाधड़ी 11 फीसदी थी।

यह दावा साल की शुरुआत में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के एक विश्लेषण में किया गया था। इन धोखाधड़ियों में अधिकतर फ्रॉड को बिहार और झारखंड जैसे राज्यों से अंजाम दिए गए थे।

स्कैमर चुराए गए आधार नंबरों से वित्तीय घोटाला और सर्विसों में अनऑथराइज्ड एक्सेसे के लिए इस्तेमाल करते हैं। लोगों को इन फ्रॉड से बचाने और आाधार के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मास्क्ड आधार की शुरुआत की है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मास्क्ड आधार क्या है और इसके क्या फायदे हैं। यही नहीं इसे कैसे डाउनलोड किया जाएगा, आइए ये भी जान लेते हैं।

क्या है मास्क्ड आधार कार्ड

यूआईडीएआई के आधार कार्ड पर 12 अंक का नंबर होता है जिसे आधार नंबर कहा जाता है। मास्क्ड आधार में ये 12 अंक के पहले आठ नंबर को छुपा दिया जाता है और उसकी जगह केवल 'X' लिख दिया जाता है।

इन आठ नंबरों को छुपाने और केवल चार अंकों के दिखाई देने वाले आधार कार्ड को मास्क्ड आधार कहा जाता है। मास्क्ड आधार में आपके आधार कार्ड के पूरे नंबर के बजाय केवल चार अंक ही दिखाई देता है जिससे दूसरे लोगों को आपका पूरा आधार नंबर दिख नहीं पाता है।

आमतौर पर आधार कार्ड के लास्ट के चार अंक ही इस्तेमाल किए जाते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए मास्क्ड आधार को लॉन्च किया गया है। स्कैमर आधार नंबर को चुरा कर सुरक्षा प्रणालियों को बायपास करते हैं।

वे सिलिकॉन फिंगरप्रिंट और अन्य उन्नत तरीकों को इस्तेमाल कर एईपीएस के जरिए आधार-आधारित धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं। इन धोखाधड़ियों को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने मास्क्ड आधार कार्ड को शुरू किया है जिससे लोगों को एक्ट्रा लेयर की सुरक्षा मिलती है।

मास्क्ड आधार के फायदे और मान्यता

मास्क्ड आधार के कारण आपका आधार कार्ड किसी अनधिकृत पहुंच से बच सकता है साथ ही साथ इससे धोखाधड़ी का जोखिम भी कम हो सकता है। मास्क्ड कार्ड आधार कार्ड, पीवीसी कार्ड, ई-आधार या एम-आधार जैसे अन्य आधार प्रारूपों के समान ही मान्य है।

इसके आलावा मास्क्ड आधार कार्ड को प्राप्त करना बहुत ही आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसे यूआईडीएआई के वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कैसे करें मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड

मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करें।

चरण 1. इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा।
चरण 2. फिर आप "मेरा आधार" ऑप्शन के भीतर "डाउनलोड आधार" वाले लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद आपसे आपके आधार का 12 अंक पूछा जाएगा साथ में कुछ और जानकारियां भी मांगी जाएगी।
चरण 4. जानकारी देने के बाद आपसे प्रेफरेंस पूछा जाएगा जिसमें आपको मास्क्ड आधार चुनना है।
चरण 5. इसके चयन के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक किए गए मोबाइल पर आपको एक ओटीपी आएगा।
चरण 6. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका मास्क्ड आधार आपके सामने आ जाएगा।
चरण 7. आप इसके पीडीएफ को सेव कर सकते हैं। बाद में इस्तेमाल करने के लिए आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article