भारत में बनेंगे Lenovo लैपटॉप, 100 फीसद लोकल प्रोडक्शन का लक्ष्य

लेनोवो के इंटरनेशनल मार्केट्स के प्रेसिडेंट मैथ्यू जिलिंस्की ने कंपनी के लिए भारत के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला और इसे "दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक" बताया। 

कंपनी लेनोवो

लेनोवो Photograph: (IANS)

मुंबई: केंद्र सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को एक और सफलता मिली है। दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने भारत में अगले तीन वर्षों में पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) मॉडल बनाने की योजना की घोषणा की है।  कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार के प्रति अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के तहत एआई-संचालित पीसी सहित अपने पीसी कारोबार के लिए 100 प्रतिशत स्थानीय उत्पादन हासिल करना है।

लेनोवो की ओर से यह ऐलान भारत में कंपनी के 20 वर्ष पूरे होने पर किया गया है। लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक, शैलेन्द्र कटियाल ने कहा कि वर्तमान में देश में कंपनी की पीसी बिक्री का 30 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जाता है। 

उन्होंने आगे कहा, "यह आंकड़ा अगले साल 50 प्रतिशत और अगले तीन वर्षों में 100 प्रतिशत पहुंच सकता है।" कटियाल ने यह भी बताया कि लेनोवो के पहले एआई-संचालित सर्वर 1 अप्रैल को उसके भारत स्थित मैन्युफैक्चरिंग हब में बनने शुरू हो जाएंगे। उनकी ओर से यह बयान मुंबई में 'लेनोवो टेकवर्ल्ड इंडिया 2025' में दिया गया। 

पिछले साल सितंबर में लेनोवो ने पुडुचेरी में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया था, जिसमें सालाना लगभग 50,000 एंटरप्राइज एआई सर्वर और 2,400 उच्च-स्तरीय ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) का निर्माण किया जा सकता है। कंपनी देश में अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमता का विस्तार कर रही है। कंपनी की योजना बेंगलुरु में एक अन्य आरएंडडी सेंटर स्थापित करने की है। लेनोवो के इंटरनेशनल मार्केट्स के प्रेसिडेंट मैथ्यू जिलिंस्की ने कंपनी के लिए भारत के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला और इसे "दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक" बताया। 

जिलिंस्की ने कहा, "भारत में हमारी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, न केवल भारत के लिए निर्माण कर रहा है, बल्कि भारत को एक बड़े निर्यातक के रूप में भी स्थापित कर रहा है।" लेनोवो भारत से मोटोरोला स्मार्टफोन को वैश्विक बाजारों में निर्यात कर रही है और कंपनी ने कहा है कि मोटोरोला के सभी फोन का उत्पादन अब भारत में ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article