KIA ने टेस्ला सीईओ पर किया कटाक्ष, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई पोस्ट

दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ ने सोशल मीडिया पर टेस्ला के प्रति एक कटाक्ष पोस्ट किया। यह पोस्ट इंटरनेट पर नेटिजेंस के बीच तेजी से वायरल हो गई।

Kia Makes Fun of Tesla

किआ ने टेस्का का उड़ाया मजाक Photograph: (आईएएनएस)

ऑटोमोबाइल कंपनी किआ नॉर्वे ने टेस्ला प्रमुख एलन मस्क पर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक कटाक्ष पोस्ट किया। किआ द्वारा किए गए इस पोस्ट में मस्क विरोधी स्टिकर के बढ़ते चलन को दिखाया गया था।

किआ नार्वे के ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें इसकी ईवी3 इलेक्ट्रिक कार में एक स्टिकर चिपका हुआ है। इस स्टिकर में लिखा है " मैंने इसे तब खरीदा जब एलन पागल हो गया।"

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट 

किआ द्वारा की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। किआ द्वारा यह पोस्ट फरवरी महीने में की गई थी लेकिन हाल ही में यह वायरल हो गई। दक्षिण कोरिआई कंपनी ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा था। हालांकि अब यह पोस्ट डिलीट कर दी गई है। 

बीते कुछ महीनों में ऐसे स्टिकर देखे गए हैं जिनमें मस्क की आलोचना की जा रही है। इन स्टिकर्स में टेस्ला प्रमुख के विवादास्पद बयानों, व्यापारिक निर्णयों और राजनीतिक विचारों के प्रति निराशा व्यक्त करते हुए आलोचना की गई है। 

एक उद्यमी ने बिजनेस इनसाइडर से कहा कि वह शुरुआत में केवल थोड़े एंटी मस्क स्टिकर बेच रहे थे। उद्यमी ने बताया कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क द्वारा नाजी सलाम किए जाने के बाद से इसकी बिक्री में उछाल आया है।

दरअसल, मस्क ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में सैल्यूट किया था जिसे नाजी सैल्यूट कहकर आलोचना की गई। मैथ्यू हिटलर नाम के उद्यमी ने कहा कि वह प्रतिदिन 400-500 ऐसे स्टिकर्स बेचते हैं।

टेस्ला प्रमुख के राजनीतिक विचारों से असहमत 

बहुत से खरीददार ऐसे हैं जिनके पास टेस्ला की कार है लेकिन वे मस्क के राजनीतिक विचारों से असहमत हैं। ये लोग अपनी गाड़ियां बेचने का जोखिम नहीं उठा सकते। इस वजह से ये लोग स्टिकर खरीद रहे हैं और कार पर लगा रहे हैं। 

किआ द्वारा किया गया यह पोस्ट कोई संयोग भर नहीं है। दक्षिणी कोरियाई कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का विस्तार कर रही है और बाजार में टेस्ला के वाई मॉडल से प्रतिस्पर्धा में है। 

कंपनी द्वारा की गई पोस्ट कुछ ही दिनों में एक्स और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर छा गई। इससे मस्क के आलोचकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। किआ द्वारा की गई पोस्ट पर यूजर्स ने टेस्ला और एलन के विरुद्ध कमेंट किए। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article