प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)
Table of Contents
जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में एक अमेरिकी महिला के साथ करोड़ों की ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, जयपुर में स्थित गहनों की दुकान के मालिक ने महिला को नकली गहना देकर उसके साथ करोड़ों की ठगी की है।
आरोप है कि अमेरिकी नागरिक चेरिश को शहर के जौहरी बाजार की एक दुकानदार ने उसे सोने की पॉलिश वाले चांदी के गहने बेचे थे। दावा है कि इस नकली गहने की कीमत 300 रुपए है लेकिन महिला को इसके लिए छह करोड़ रुपए चार्ज किए गए थे।
गहने के नकली होने का कब हुआ खुलासा
गहने खरीदने के बाद चेरिश वापस अमेरिका चली गई थीं। इसके बाद उसने जब अप्रैल के महीने में गहने को एक प्रदर्शनी में दिखाया था जहां उसके नकली होने की बात सामने आई थी। जैसे ही चेरिश को यह पता चला की उसके साथ फ्रॉड हुआ है, वह वापस भारत आई थी।
चेरिश ने दुकानदार गौरव सोनी को घटना के बारे में बताया और कहा कि नकली गहने को असली बता कर उसके साथ धोखा किया गया है। दुकानदार ने चेरिश के दावे का खंडन किया था और उसे धोखा देने के बात से इनकार कर दिया था।
चेरिश ने ली पुलिस की मदद
जब दुकानदार ने चेरिश के बात मानने से इनकार किया तो उसनें इस बारे में पुलिस से शिकायत भी की थी। यही नहीं उसने अमेरिकी दूतावास से भी मदद मांगी थी। इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने राजस्थान पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया था।
कैसे हुआ है यह ठगी
पुलिस ने बताया कि चेरिश के साथ इंस्टाग्राम पर ठगी की गई है। चेरिश साल 2022 से आरोपी दुकानदार गौरव सोनी से इंस्टाग्राम पर जुड़ी थी। इस दौरान गौरव ने उसे कम दाम वाले गहने को भारी कीमत वाले गहने बताकर उसके साथ करोड़ों की ठगी की है।
पुलिस के जांच शुरू करने के बाद आरोपी गौरव सोनी और उसका पिता राजेंद्र सोनी फरार है। मामले में एक अधिकारी ने बताया है कि "दोनों लोगों को ढूंढने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।"
इंस्टाग्राम के जरिए ठगी के रिकॉर्ड
पिछले साल के फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरएफ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म धोखाधड़ी गतिविधियों और घोटालों के लिए हॉटस्पॉट बन गए हैं।
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कैसे स्कैमर सोशल मीडिया यूजर को निशाना बनाते हैं और उनके साथ धोखा करते हैं। ऑनलाइन होने वाले सभी अपराधों में सोशल मीडिया से होने वाले अपराध 12.02 फीसदी है।
स्कैमर उस वर्ग को ज्यादा निशाना बनाते हैं जो ऑनलाइन खरीदारी को ज्यादा अहमियत देते हैं। स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले युवा ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा करते है और ये स्कैमर के टारगेट पर होते हैं।
इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले यूजर को हर दिन नए नए डीएम किए जाते हैं और उन्हें कुछ न कुछ बेचने या फिर किसी सर्विस के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जाती है।
यहां करें शिकायत
इंस्टाग्राम या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर अगर आपके साथ ठगी हो जाती है तो इस केस में आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए आप राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कर इसको रिपोर्ट कर सकते हैं।
पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए आप इस नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं। यही नहीं आप https://cybercrime.gov.in/ पर भी जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप चक्षु पोर्टल के इस लिंक पर https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp भी वीजिट कर रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।