बेंगलुरुः दिग्गज टेक जायंट कंपनी इंफोसिस ने 240 ट्रेनियों की छंटनी की है। कंपनी ने इस बाबत छंटनी किए गए प्रशिक्षुओं को एक मेल के जरिए जानकारी दी। 18 अप्रैल को भेजे गए मेल में कंपनी ने कहा कि जिन्होंने आंतरिक मूल्यांकन परीक्षण पास नहीं किया, उन्हें निकाला गया है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल फरवरी में छंटनी की थी। तब 300 ट्रेनियों की छंटनी हुई थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कंपनी ने ट्रेनियों को भेजे मेल में लिखा "आपने अतिरिक्त तैयारी समय, शंका निवारण सत्र, कई मॉक असेसमेंट और तीन प्रयासों के बाद 'जेनेरिक फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम' में योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं किया है। इसके परिणामस्वरूप आप अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के तहत अपनी यात्रा जारी नहीं रख पाएंगे। "

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है इसी तरह एक और बैच का रिजल्ट अगले हफ्ते आना है। ऐसे में कुछ और लोगों की छंटनी हो सकती है। 

कंपनी करेगी मदद 

हालांकि कंपनी ने निकाले गए प्रशिक्षुओं की मदद की भी बात की है। कंपनी के निर्णय से प्रभावित प्रशिक्षुओं को NIIT और UpGrad के सहयोग से अपस्किलिंग कार्यक्रम पेश कर रही है।

इस कार्यक्रम के तहत फरवरी में प्रभावित हुए प्रशिक्षुओं को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इस संबंध में ईमेल के बारे में जानकारी दी है कि ये कार्यक्रम बीपीएम (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) उद्योग में संभावित भूमिकाओं के लिए तैयार करने या आईटी कौशल को निहारने के लिए तैयार किए गए हैं। 

ईमेल में आगे कहा गया कि यदि आप इंफोसिस से बाहर अवसरों की तलाश करते हैं तो हमने आपकी सहायता के लिए पेशेवर आउटप्लेसमेंट सेवाओं की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने इंफोसिस प्रायोजित कार्यक्रमों को लेकर कहा कि इस प्रशिक्षण के पूरा होने पर प्रभावित लोग इंफोसिस बीपीएम लिमिटेड में भी आवेदन कर सकेंगे। 

इसमें यह भी लिखा गया है कि यदि आप अपने आईटी कौशल को निखारना चाहते हैं तो भी आपके लिये ये कार्यक्रम उपयोगी हैं।