'अगर एड्रेस नहीं किया अपडेट तो सभी आर्डर हो जाएंगे कैंसिल', जानें क्या है इंडिया पोस्ट डिलीवरी स्कैम और कैसे करें बचाव

इस स्कैम के जरिए स्कैमर लोगों के ऑनलाइन खरीदारी की लत का फायदा उठाते हैं और उनके साथ ठगी करते हैं।

एडिट
If the update is not detected then all orders will be cancelled know what is India Post delivery scam and how to protect yourself

'अगर पता नहीं हुआ अपडेट तो सभी आर्डर हो जाएंगे कैंसिल', जानें क्या है इंडिया पोस्ट डिलीवरी स्कैम और कैसे करें खुद का इससे बचाव (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: भारत में एक नए तरीके का स्कैम शुरू हुआ है जिससे भारी संख्या में लोग ठगे जा रहे हैं। स्कैमर इंडिया पोस्ट के नाम को इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। अगर आप भी ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो बहुत हद तक आप को भी इस स्कैम में फंस सकते हैं और स्कैमर आपको भी टारगेट करत सकते हैं।

आज के दौर में अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग एक साथ कई सामानों को ऑनलाइन मंगवाते हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का ध्यान नहीं रहता है कि कौन कंपनी कब उनके सामान को डिलीवरी करेगी।

इंडिया पोस्ट डिलीवरी क्या है

इसी बात का फायदा उठाकर स्कैमर लोगों को एक मैसेज या फिर कॉल करते हैं और इंडिया पोस्ट का नाम लेकर उन्हें एक फार्म भरने को कहते हैं। वे इस बात पर जोर देते हैं कि इस फार्म को भरना जरूरी है नहीं तो पूरा आर्डर कैंसिल हो जाएगा।

यही नहीं स्कैमर इस बात पर भी जोर देते हैं कि इस फार्म को 24 घंटे के अंदर ही भरना होगा नहीं तो मैसेज किया गया लिंक एक्सपायर हो जाएगा।

ऐसे में जैसे ही आप वह फार्म भरते हैं, आपसे एक छोटी सी पेमेंट करवाई जाती है और फिर आपका डिटेल लेकर स्कैमर आपके पूरे बैंक खाते को खाली कर देते हैं। इस स्कैम को इंडिया पोस्ट डिलीवरी घोटाला या स्कैम कहते हैं।

कैसे होता यह स्कैम

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को स्कैमर मैसेज या फिर कॉल कर उन्हें कहते हैं कि उनके नाम का एक पार्सल आया है और उसमें पता पूरा नहीं लिखा हुआ है। ऐसे में स्कैमर लोगों को मैसेज में भेजे गए एक लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं ताकि वे अपना पता पूरा यहां भर पाएं।

जैसे ही लोग उस लिंक के जरिए उस फॉर्म पर जाते हैं और अपने पते को पूरा भर देते हैं, उन्हें एक दूसरे पेज पर ले जाया जाता है और वहां पर लोगों से एक छोटी सी फीस (80 से 100 रुपए) चार्ज की जाती है।

इस फीस को लेने के लिए स्कैमर केवल दो ही ऑप्शन देते हैं और लोगों से डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने को कहते हैं। ऐसे में जैसे ही लोग अपने कार्ड का डिटेल जैसे कार्ड नंबर, नाम और कार्ड सीवीसी कोर्ड भरते हैं, ये पूरा डिटेल स्कैमर के पास सेव हो जाता है।

इसके बाद आपके कार्ड डिटेल को इस्तेमाल कर स्कैमर अपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं।

ये पढ़ें: क्या है ‘जोकर’ स्कैम और कैसे करता है यह काम; लोगों को स्कैमर किस तरह बना रहे हैं निशाना

इस स्कैम से ऐसे बचें

इंडिया पोस्ट डिलीवरी जैसे स्कैम से बचने के लिए लोगों को कुछ बातों को ध्यान को रखना होगा। अगर किसी को इस तरह का मैसेज या फिर कॉल आता है जिसमें इंडिया पोस्ट के तरफ से बात करने का दावा किया जाता है और आपको पते को अपडेट करने को कहा जाता है तो आप सतर्क हो जाएं।

आप इस तरह के किसी भी मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें और सीधे ई-कॉमर्स साइट पर अपने ऑर्डर की जांच करें। अगर घोटालेबाज जल्दीबाजी में यह दावा करता हैं कि तुरंत पता अपडेट नहीं किया गया तो सभी आर्डर रद्द हो जाएंगे तो समझ लें कि आपकी तात्कालिकता का फायदा उठाकर वे आपके साथ स्कैम करना चाहता है।

स्कैमर लोगों को निशाना बनाने के लिए फेक वेबसाइट या फिर इंडिया पोस्ट नाम से मिलता जुलता वेबसाइट बनाते हैं और फिर उनसे फॉर्म भरवाते हैं। लोगों को ऐसे वेबसाइट से बचने और इस तरह से वेबसाइट से डील करने से पहले सही से जांच करने की सलाह दी जाती है।

वास्तविक यूआरएल देखने के लिए लिंक पर होवर करें। यदि यह संदिग्ध लगे तो क्लिक न करें। किसी तरह की जानकारी के लिए आप गूगल के जरिए ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाएं।

ये भी पढ़ें: फेडेक्स स्कैम क्या है जिस पर कोरियर कंपनी को भी जारी करना पड़ा अलर्ट? कैसे करता है यह फ्रॉड काम और कहां करें शिकायत

इंडिया पोस्ट ने क्या कहा

हाल में इस बारे में एक यूजर ने इंडिया पोस्ट से एक सवाल पूछा था जिसके जवाब में इंडिया पोस्ट ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। इंडिया पोस्ट ने कहा है कि वे कभी भी इस तरह के मैसेज या फिर कॉल नहीं करते हैं और न ही अपने ग्राहक को उनके पते अपडेट करने को कहते हैं।

वे यूजर को सभी लिंक को सही से जांच करने की सलाह देते हैं और इस तरह के किसी भी वेबसाइट पर पेमेंट डिटेल नहीं भरने का भी सुझाव देते हैं।

यहां करें इंडिया पोस्ट स्कैम की शिकायत

अगर आपके साथ भी इंडिया पोस्ट स्कैम या फिर कोई और स्कैम हो जाता है तो आप इसकी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके लिए आप पोर्टल के नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।

यही नहीं आप पोर्टल के वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर लॉग इन कर आप अपनी शिकायत को रिपोर्ट कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद आप FINANCIAL FRAUD वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी शिकायत दर्ज करें।

यही नहीं आप चक्षु पोर्टल के वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। यह सही पोर्टल लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाई गई है जिसमें रिपोर्ट करने से आपकी शिकायत पर कार्रवाई भी होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article