फोटोः IANS
Table of Contents
पेटीएम (Paytm) ने अपने ऐप में यूपीआई लाइट वॉलेट की सुविधा शुरू कर दी है। कंपनी अपने उन उपयोगकर्ताओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रीत कर रही है जो रोजमर्रा के भुगतान के लिए यूपीआई लाइट वॉलेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने सोमवार को कहा कि हम वॉलेट को एक काफी महत्वपूर्ण भुगतान प्रणाली के तौर पर देख रहे हैं। पेटीएम लाइट इस अनुभव को और बढ़ाता है।
यूपीआई लाइट वॉलेट के फायदे
पेटीएम यूपीआई लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है जिसमें ग्राहक आसानी से फंड जमाकर भुगतान कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको छोटे लेन-देन के लिए बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, इसके माध्यम से लोकल स्टोर, दुकानों आदि पर रोजमर्रा के भुगतान को आसानी से किया जा सकता है। हम एनपीसीआई के साथ साझेदारी में भारत के हर कोने में यूपीआई इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पेटीएम पर यूपीआई लाइट अकाउंट कैसे सेट करें?
चरण 1: यूपीआई लाइट वॉलेट को शुरू करने के लिए पेटीएम ऐप खोलें।
चरण 2: ऐप खोलने के बाद आपको ऊपरी बाएं कोने में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। फिर, 'यूपीआई एंड पेमेंट सेटिंग्स’' चुनें और ‘ऐक्टिवेट यूपीआई लाइट’ पर क्लिक करें। आप सर्च बार में 'यूपीआई लाइट' टाइप करके भी इस सेटिंग पर सीधे पहुंच सकते हैं।
चरण 3: यूपीआई लाइट को ऐक्टिवेट करने के लिए राशि दर्ज करें और भुगतान का अपना पसंदीदा तरीका चुनें। फिर, 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें।
चरण 4: आपका यूपीआई लाइट छोटे मूल्य के लेनदेन के लिए ऐक्टिवेट हो जाएगा।
एक दिन में कितने रुपए का कर सकते हैं लेन-देन?
आप एक बार में 500 रुपए तक का लेनदेन कर सकते हैं।
एक दिन में आप कुल मिलाकर 4000 रुपए तक के लेनदेन कर सकते हैं।
लेकिन, ध्यान दें कि यूपीआई लाइट ऐप में एक बार में सिर्फ 2000 रुपए तक की राशि ही रखी जा सकती है।
इसका मतलब है कि आप एक दिन में दो बार अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में 2000 रुपए जोड़ सकते हैं, जिससे कुल 4000 रुपए तक के लेनदेन हो पाएंगे।
उदाहरण के तौर पर, अगर आपके यूपीआई लाइट ऐप में 2000 रुपए हैं, तो आप कई छोटे-छोटे लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर 2000 रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे।