अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी हो चुकी है। दोनों ही अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्षयान की खराबी की वजह से बीते नौ महीनों से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर थे। ऐसे में लोगों का ध्यान इस तरफ है कि अंतरिक्ष के चुनौतीपूर्ण वातावरण में रहने के लिए अंतरिक्षयात्रियों को कितना भुगतान किया जाता है?
अंतरिक्ष से दोनों ही यात्रियों की सुरक्षित वापसी ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। बता दें कि यह एक छोटा मिशन था लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इतना लंबा समय गुजारना पड़ा।
बीते साल जून में गए थे स्पेस
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर बीते साल जून में स्पेस गए थे। यह मिशन आठ दिनों का था। हालांकि, बोइंग स्टारलाइनर की खराबी की वजह से इन लोगों की वापसी नहीं हो सकी थी। बताते चलें कि खराब यान बीते सितंबर को वापस आ गया था।
विलियम्स और विलमोर के साथ अंतरिक्षयात्री निक हेग और एलेक्जेंडर ग्रेबॉय्नकिन भी थे। ये लोग नासा और स्पेसएक्स द्वारा बचाव मिशन के तहत दिसंबर में आईएसएस पहुंचे थे।
हालांकि, सभी का ध्यान अंतरिक्ष में उनके द्वारा बिताए समय से वैज्ञानिक खोजों के साथ-साथ वहां हुई शारीरिक चुनौतियों पर है। नासा के प्रवक्ता केरिल वार्नर ने कहा कि पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के दौरान चालक दल के सदस्य एजेंसी के फ्लाइट सर्जनों द्वारा स्वास्थ्य निगरानी के लिए जॉनसन स्पेस सेंटर में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वहां चालक दल के सदस्य अपने परिवारीजनों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। इसके बाद स्वस्थ होने की मंजूरी मिलने के बाद धरती पर सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
क्या अधिक भुगतान किया जाता है?
ऐसे में लोगों की दिलचस्पी यह जानने की होती है कि अंतरिक्ष में चुनौतीपूर्ण वातावरण में रहने के लिए क्या अंतरिक्षयात्रियों को कुछ अधिक लाभ दिया जाता है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं होता है। उन्हें सामान्य दिनों की भांति ही नियमित वेतन का भुगतान किया जाता है। अंतरिक्ष में रहने के लिए ओवरटाइम को लेकर भी किसी तरह का कोई भुगतान नहीं किया जाता है।
नासा के पूर्व अंतरिक्षयात्री कैडी कोलमैन के मुताबिक, अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में बिताए गए समय के दौरान उनका नियमित वेतन ही दिया जाता है। हालांकि, स्पेस एजेंसी अन्य सभी खर्चे वहन करती है। परिवहन, खाना और रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में खर्च होने वाली चीजों का भुगतान स्पेस कंपनी ही करती है।
कोलमैन के मुताबिक, रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों में मामूली खर्च ही आता है, जिसे कंपनी देने के लिए बाध्य है। कोलमैन ने बताया मेरे लिए यह खर्च चार डॉलर रोजाना था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलियम्स और विलमोर जीएस-15 रैंक के अंतर्गत आते हैं। यह अमेरिका में सर्वोच्च रैंक के लोगों को दी जाती है। GeneralSchedule की रिपोर्ट के अनुसार, जीएस-15 सरकारी कर्मचारियों को 1,25,133 डॉलर यानी करीब एक करोड़ 10 लाख से 1,62,676 डॉलर (1 करोड़ 41 लाख) रुपये दिए जाते हैं।
जब साल 2010-11 में कोलमैन अंतरिक्ष गए थे तो उन्हें 159 दिनों के अन्य खर्चों के लिए 636 डॉलर के करीब मिले थे। ऐसे में विलियम्स और विलमोर को 287 दिनों के लिए अतिरिक्त खर्च 1148 डॉलर यानी करीब एक लाख रुपये मिलने की उम्मीद है।