मतदान केंद्र पर कितनी लंबी लाइन है…अब घर बैठे रियल टाइम जानकारी हासिल कर सकेंगे वोटर्स, जानें अन्य सुविधाएं

एडिट
Now voters sitting at home will be able to know how many lines there their polling station app launched for real time info know other facilities

लोकसभा चुनाव (फोटो- IANS)

Lok Sabha Elections 2024: अब से कुछ दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, ऐसे में मतदाताओं को अपने मतदान केंद्रों में जाना होगा और अपनी बारी आने पर वोट देना होगा।

लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगाने से बचते हुए अपना वोट देना चाहते हैं। इन्ही लोगों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा एक एप लॉन्च किया गया है।

इस एप के जरिए वोटर्स को घर बैठे उनके मतदान केंद्रों की जानकारी मिलेगी और अभी कितने लोग वहां हैं और क्या वहां लंबी लाइन लगी है या नहीं, इसकी उन्हें रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी।

इस एप को अभी केवल जयपुर शहर और उसके आसपास के इलाकों के लिए ही बनाया गया है और आने वाले दिनों में इसमें और शहर और इलाकों को जोड़ा जाएगा।

क्या है इस एप की खासियत

जिला निर्वाचन कार्यालय, जयपुर द्वारा विकसित इस एप का नाम वोटर ट्रैकर एप है। इस एप के बारे में बोलते हुए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक रीतेश कुमार शर्मा ने कहा, 'मतदाता अब घर बैठे अपने मोबाइल पर अपने बूथ पर मतदाताओं की संख्या पर नजर रख सकते हैं। इससे उन्हें यह तय करने में मदद मिलेगी कि वोट डालने कब जाना है। साथ ही प्रशासन को भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।'

इस एप को अभी जयपुर शहरी लोकसभा सीट के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की झोटवाड़ा विधानसभा सीट के लिए लॉन्च किया गया है।

बता दें कि इस एप में बूथ पर मौजूद मतदाताओं की कुल संख्या का डेटा हर घंटे अपडेट किया जाएगा जिसकी मदद से वोटर्स अपनी सुविधा के अनुसार वोट दे पाएंगे।

वोटर ट्रैकर मोबाइल एप को आप एंड्रॉइड और आईओएस-आधारित मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड या लिंक पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल किया जा सकता है।

एप को इंस्टॉल करने के बाद मतदाताओं को अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और भाग संख्या का चयन करना होगा जिसके बाद उन्हें अपनी बूथ की जानकारियां उनके फोन पर ही मिलना शुरू हो जाएगी।

पोस्टल बैलट के जरिए पत्रकार भी डाल सकेंगे वोट

चुनाव के दौरान अपनी चुनावी ड्यूटी में मशगूल पत्रकारों के लिए भी वोट देने का इंतेजाम किया गया है। चुनाव आयोग ने अधिकृत मीडियाकर्मी और मेट्रो, रेलवे और स्वास्थ्य देखभाल जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को पोस्टल बैलट के जरिए वोट देने की सुविधा दी है।

यही नहीं चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में 10 लाख मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात कही है।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर पोलिंग बूथ पर ओआरएस उपलब्ध कराने और पर्यावरण अनुकूल डिस्पोजेबल गिलास भी मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए और भी जरूरी इंतेजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article