नई दिल्लीः गूगल ने आखिरकार भारत में अपना AI असिस्टेंट- जेमिनी (Gemini) मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप अब प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जिसमें अंग्रेजी के साथ ही 8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। मतलब साफ है कि गूगल का सबसे सक्षम एआई मॉडल जेमिनी एडवांस्ड भी अब 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपनी पसंद की भाषा में किसी भी विषय की जानकारी प्राप्त करने और काम करने में मदद मिलेगी।
इन 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा
इन दोनों ऐप पर अंग्रेजी के अलावा हिंदी, गुजराती, मलयालम, बंगाली, कन्नड़, तमिल, मराठी, तेलुगु और उर्दू में सपोर्ट उपलब्ध होगा। इसके साथ ही लोगों के सर्च करने के तरीके में भी बदलाव होगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, आज, हम भारत में जेमिनी मोबाइल एप लॉन्च कर रहे हैं, जो अंग्रेजी और 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। हम इन स्थानीय भाषाओं को जेमिनी एडवांस्ड के साथ-साथ अन्य नई सुविधाओं में भी जोड़ रहे हैं।
इसकी जानकारी गूगल की तरफ से अपने ब्लॉग के जरिए साझा की गई है। जिसने भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया है उसके लिए जेमिनी को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इस पर भी आप अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं। जेमिनी का इस्तेमाल गूगल एप के जरिए आईओएस यूजर्स भी कर सकेंगे। iOS उपयोगकर्ताओं के लिए, गूगल ऐप के जरिए जेमिनी एक्सेस शुरू किया जा रहा है। जेमिनी टॉगल पर टैप करके, उपयोगकर्ता एआई सहायक के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल में जेमिनी को कैसे करें एक्टिव?
वहीं, एंड्रॉइड डिवाइस पर, उपयोगकर्ता Google Assistant के जरिए जेमिनी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या उस तक पहुँच सकते हैं। उपयोगकर्ता कोने पर स्वाइप करके, चुनिंदा फोन पर पावर बटन दबाकर या “हे गूगल” वॉयस कमांड का उपयोग करके जेमिनी को सक्रिय कर सकते हैं। गूगल की यह योजना जेमिनी की विशेषताओं को आसान पहुँच के साथ एक ओवरले अनुभव के रूप में प्रदान करने के लिए है। हालाँकि AI सुविधाओं के साथ-साथ ऐप Google Assistant के कई वॉयस फंक्शन भी बनाए रखता है, जिसमें टाइमर सेट करना, कॉल करना और रिमाइंडर सेट करना शामिल है।
जेमिनी एडवांस्ड फीचर
जेमिनी ऐप के बारे में बता दें कि यह आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लिखने, बोलने, तस्वीर एड करने की अनुमति देता है। जेमिनी की विशेषता में सर्च, फोटो, वर्कस्पेस और एंड्रॉयड आदि शामिल हैं। जिसमें कोई भी उपभोक्ता प्रॉम्प्ट लिखकर इमेज जेनरेट कर सकते हैं। जेमिनी के नए संस्करण में कई सुविधाएं शामिल हैंः
दस्तावेज अपलोड: उपयोगकर्ता कई बड़े दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। आप कुल 1500 पन्नों तक के दस्तावेज या ढेर सारे ईमेल का सारांश प्राप्त कर सकते हैं। यह टूल आपको सारांश, सुझाव और काम के लिए उपयोगी जानकारी देता है। इससे किराये का समझौता पढ़ने या शोधपत्रों की तुलना करने में मदद मिलती है।
डेटा विश्लेषण: उपयोगकर्ता डेटा को साफ करने, विश्लेषण करने और विजुअलाइज करने के लिए जेमिनी एडवांस्ड के लिए स्प्रेडशीट (Google शीट्स, CSV, एक्सेल) अपलोड कर सकते हैं। जेमिनी एडवांस्ड आपके डेटा को स्वचालित रूप से साफ और व्यवस्थित करेगा। AI सहायक आपको डेटा का विश्लेषण करने और रुझानों की पहचान करने में मदद करेगा। इसके साथ ही आप इंटरैक्टिव चार्ट और ग्राफ बना सकते हैं जो आपके डेटा को आसानी से समझने योग्य बनाते हैं।
गूगल मैसेज में भी जेमिनी की सुविधा!
अब सिर्फ ऐप ही नहीं, जेमिनी सीधे Google Messages में भी मिल रहा है। ये फीचर अभी सिर्फ अंग्रेजी में और चुनिंदा डिवाइस पर उपलब्ध है। इससे आप सीधे मैसेजेस ऐप में ही जेमिनी के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। यानी, अब आप मैसेजेस करते वक्त ही जेमिनी की मदद से कोई मैसेज लिख सकते हैं, नई आइडियाज खोज सकते हैं या कोई प्लान बना सकते हैं।
अन्य एआई प्लेटफॉर्म की तरह, गूगल भी यह आश्वासन दे रहा है कि जेमिनी के साथ गोपनीयता बनाए रखी जाती है। उपयोगकर्ता फाइलें निजी रहती हैं और उनका उपयोग एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए नहीं किया जाता है।गूगल की तरफ से जेमिनी को 6 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया गया था। यह मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग मॉडल(एमएमएलयू) पर आधारित है। यह साइबर अटैक से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
आईएएनएस इनपुट के साथ