एलन मस्क का नए यूजर्स को झटका! ट्वीट-लाइक के लिए देने होंगे पैसे, जानें फ्री ट्विटर सर्विस से लेकर पेड एक्स सब्सक्रिप्शन तक का सफर

Elon Musk's shock new users pay for tweet-like know journey free Twitter service to paid X subscription

एक्स और एलन मस्क (फोटो- IANS)

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने नए एक्स यूजर्स को झटका दिया है। मस्क ने एक्स पर एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि अब नए यूजर्स द्वारा पोस्ट किए जाने पर उनसे शुल्क लिया जाएगा। बता दें कि कुछ ही महीने पहले एक्स पर स्पैम और पोर्न बॉट्स की भरमार हो गई थी जिसके बाद मस्क ने घोषणा की थी कि बॉट्स और ट्रॉल्स का सिस्टम शुद्धिकरण चल रहा है। ऐसे में इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए मस्क ने एलान किया है जिससे नए यूजर्स प्रभावित होने वाले हैं।

एक्स से जुड़ी चीजों पर चर्चा करने वाले एक एक्स अकाउंड एक्स डेली न्यूज के एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा, "बॉट्स के निरंतर हमले को रोकने का एकमात्र तरीका है कि कंपनी नए यूजर्स को राइटिंग एक्सेस देने के लिए एक छोटी-सी फी चार्ज करें। मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ट्रोल फार्म्स आसानी से एक्सेस टेस्ट 'क्या आप एक बोट हैं'को पास कर जाते हैं।"

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि एक्स पर पोस्ट करने के लिए नए यूजर्स को कितने पैसे देने होंगे। लेकिन अगर आप एक्स पर पोस्ट करते हैं या किसी के पोस्ट को लाइक करते या फिर आप किसी पोस्ट को बुकमार्क या पोस्ट पर रिप्लाई करते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे।

मस्क के मालिक बनने से पहले फ्री था एक्स (पूर्व में ट्विटर)

एलन मस्क के एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक बनने से पहले इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री था और यूजर्स को किसी किस्म की कोई शुल्क नहीं देनी होती थी लेकिन अक्टूबर 2022 को जब मस्क ने इसे खरीदा तो इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए जिसमें ट्विटर का नाम बदलकर उसे एक्स कर दिया। यही नहीं जो सुविधाएं इस प्लेटफॉर्म पर फ्री थी उसे सब्सक्रिप्शन बेस्ड बना दिया।

मस्क द्वारा एक्स को खरीदने से पहले जो यूजर्स ट्विटर की गाइडलाइन्स फॉलो करते थे उनका अकाउंट फ्री में वेरिफाइ हो जाता था। यही नहीं ऐसे यूजर्स को ब्लूटिक भी फ्री में मिल जाता था। लेकिन एक्स का मालिक बनते ही मस्क ने इन नियमों में बदलाव किया और सभी फ्री सर्विस को पेड सर्विस बना दिया।

हर तरह के यूजर्स के लॉन्च किया अलग-अलग प्लान

उन्होंने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान को भी लॉन्च किया और हर देश के लिए अलग-अलग प्लान भी तय किए थे। मस्क ने बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ जैसे हर तरह के यूजर्स के अलग-अलग सुविधा के साथ कई तरह के प्लान भी लॉन्च किए थे। उन्होंने वेरिफाइड फॉलोअर्स वाले यूजर्स को प्रीमियम सर्विस फ्री में भी देने का एलान किया है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि मस्क ने किसी नए एक्स यूजर्स से पोस्ट करने के लिए किसी तरह की शुल्क लेने की बात कही है। बल्कि पिछले साल अक्टूबर से वे न्यूज़ीलैंड और फिलीपींस के नए असत्यापित यूजर्स से हर साल एक डॉलर की फीस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article