वाशिंगटनः एलन मस्क जो मुख्यधारा के मीडिया की आलोचना और एक्स (X) को सच्ची खबरों का मंच बताते रहे हैं, ने अब घोषणा की है कि एक्स भारत में नंबर 1 न्यूज ऐप बन गया है। मस्क ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, 'भारत में समाचार के लिए अब हम नंबर 1 पर हैं।'  एलन मस्क ने यह घोषणा DogeDesigner (@cb_doge) के एक पोस्ट के शेयर करते हुए की जिसमें लिखा गया था, एक्स अब भारत में ऐप स्टोर पर नंबर 1 न्यूज ऐप है।

आईफोन ऐप स्टोर में शीर्ष पर X

दरअसल एप्पल आईफोन (Apple iPhone) के ऐप स्टोर पर न्यूज कैटेगरी में एक्स ने पहला स्थान हासिल किया है। इस सूची में दूसरे नंबर पर अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit और तीसरे स्थान पर भारतीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर हैं। वहीं, इनशॉर्ट चौथे स्थान पर तो गूगल न्यूज इस सूची में 5वें स्थान पर है। टीओआई न्यूज ऐप 6वें और शॉर्ट न्यूज ऐप Way2New 7वें स्थान पर है।

एक्स को पारंपरिक मीडिया का विकल्प बताते रहे हैं एलन मस्क

गौरतलब है कि भारत में 2.5 करोड़ से ज्यादा एक्स यूजर हैं। अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद मस्क का लक्ष्य एक्स को जॉब, ई-कॉमर्स आदि सहित कई सेवाओं के साथ "एवरीथिंग ऐप" बनाना है।एलन मस्क अक्सर इसको प्रामाणिक और भरोसेमंद खबरों के लिए पारंपरिक मीडिया का विकल्प बताते रहे हैं।  मस्क ने एक्स को एक ऐसा मंच बनाने का प्रयास किया है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करे। मस्क का मानना है कि यह मुख्यधारा के मीडिया में सूचना पर नियंत्रण या "गेटकीपिंग" के खिलाफ एक प्रभावी उपाय है।

मस्क ने एल्गोरिदम की पारदर्शिता के महत्व पर भी जोर देते रहे हैं। उनका कहना है कि एक्स का ओपन-सोर्स दृष्टिकोण सूचना के हेरफेर को रोक सकता है, जो पारंपरिक मीडिया के अपारदर्शी संपादकीय निर्णयों के विपरीत है।

एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म से दूरी बना रहे यूजर्स!

एलन मस्क ने यह खुशखबरी ऐसे समय में साझा की है जब हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि एक्स प्लेटफॉर्म से असंतुष्ट कई सोशल मीडिया यूजर्स अब जैक डॉर्सी के ब्लूस्काई ऐप की ओर रुख कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2024 के अमेरिकी चुनावों के दौरान मस्क की डोनाल्ड ट्रंप के प्रति समर्थन और हेट स्पीच वाले हैंडल को अनब्लॉक करने के कारण यूजर्स ने एक्स से दूरी बनानी शुरू कर दी।

रिपोर्टों की मानें तो ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के एक दिन बाद ही 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक्स को अलविदा कह दिया और उसी दिन ब्लूस्काई  के यूजर्स में करीब 1,00,000 का इजाफा हुआ।

ब्लूस्काई एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे 2019 में जैक डॉर्सी ने लॉन्च किया था। यह यूजर्स को शॉर्ट मैसेज, फोटो, और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा देता है। इसका डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क डेटा स्टोरेज को स्वतंत्र बनाता है। हालांकि, ब्लूस्काई के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इसका वित्तीय मॉडल सवालों के घेरे में है। डॉर्सी ने इसे विज्ञापन-आधारित मॉडल से बचाने की बात कही है।

एक्स के नंबर 1 न्यूज ऐप बनने पर लोगों ने क्या कहा?

एलन मस्क की इस घोषणा के बाद कई भारतीय यूजर्स ने इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। पूर्व गूगल इंजीनियर और टेक इन्फ्लुएंसर, देबार्घ्य दास (Deedy) ने लिखा कि "एक्स पर क्रिकेट देखने का बेहतर अनुभव होना बहुत अच्छा होगा! उन्होंने लिखा, "यह वह जगह है, जहां पूरा भारत खेल पर बात करने आता है, लेकिन यहां ऐसी कोई जगह नहीं जो सभी चर्चाओं को जोड़ सके।"

एक अन्य यूजर ने X को अपनी पसंद का कारण बताते हुए कहा, "मैं एक भारतीय हूं और X का इस्तेमाल खबरें साझा करने और पढ़ने के लिए करता हूं, क्योंकि इसका ओपन-सोर्स एल्गोरिदम सुनिश्चित करता है कि हमें गलत तरीके से प्रभावित न किया जाए।"

एलन मस्क ने की घोषणा- एक्स (X) भारत में नंबर 1 न्यूज ऐप स्क्रीनशॉट

एक अन्य खाताधारक ने लिखा, +1 आईपीएल इसके लिए बेहतरीन होगा। ग्रोक संभावित रूप से सभी लाइव ट्वीट के आधार पर निरंतर सारांश दे सकता है।