पेंशन फॉर्म भरवाकर बुजुर्गों के साथ किया जा रहा स्कैम! जानें क्या है नया Pension Scam और बचने का तरीका

स्पैम कॉल के दौरान स्कैमर पेंशनधारकों के पर्सनल डिटेल जैसे बैंक डिटेल और PPO नंबर ले लेते हैं। इसके आधार पर स्कैमर उनके साथ स्कैम करते हैं।

एडिट
Elderly people are being scammed by filling pension forms, know what is the new pension scam and how to avoid it

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: स्कैमर हर बार स्कैम करने के लिए नए नए तरीके खोज लेते हैं। इस बार वे पेंशनधारकों को निशाना बना रहे है। स्कैमर व्हाट्सऐप के जरिए कॉल कर पेंशनधारकों को डरा रहे हैं और उनसे एक फॉर्म भराकर उनके साथ स्कैम कर रहे हैं।

हाल में इस तरह के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। वे केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ) के अधिकारियों के रूप में लोगों को धोखा दे रहे हैं।

स्कैमर कैसे कर रहे हैं स्कैम

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर द्वारा पेंशनधारकों को व्हाट्सऐप कॉल किया जाता है। कॉल में स्कैमर खुद को केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (CPAO) का अधिकारी बताते हैं। वे लोगों को अपने विश्वास में लेने के बाद उन्हें व्हाट्सऐप पर एक फॉर्म भेजते हैं।

इस फॉर्म को लेकर वे यह दावा करते हैं कि अगर पेंशन वाले इसे नहीं भरेंगे तो उनका पेंशन रूक जाएगा। पेंशन रूकने के डर से पेंशनधारक उस फॉर्म को भर देते हैं। इस फॉर्म में पेंशनधारकों की निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल, एटीएम पिन आदि चुरा ली जाती है जिसके बाद उनके साथ स्कैम होता है।

किन बातों का पेंशनधारकों को रखना चाहिए ध्यान

स्पैम कॉल के दौरान स्कैमर पेंशनधारकों के पर्सनल डिटेल जैसे बैंक डिटेल और PPO नंबर ले लेते हैं। इसके आधार पर स्कैमर उनके साथ स्कैम करते हैं। ऐसे केस में पेंशनधारकों को सतर्क रहने और कोई भी निजी जानकारी शेयर नहीं करने की सलाह दी जाती है।

जब कभी भी आपको किसी अंजान नंबर से कोई कॉल आए और आपके पेंशन के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहे तो आप इसकी सत्यता की पुष्टि CPAO या किसी अन्य सरकारी एजेंसी से करें। बताते चले कि कोई भी सरकारी संस्था व्हाट्सएप जैसे अनौपचारिक प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील जानकारी नहीं मांगती हैं।

लोगों को यह सलाह दी जाती है कि उन्हें अपनी निजी जानकारियों को किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। यही नहीं उन्हें अपना PPO नंबर, बैंक खाते की जानकारी या अन्य व्यक्तिगत जानकारी कभी भी किसी के साथ साझा करने से बचनी चाहिए।

पेंशनधारकों को किसी अंजान द्वारा भेजा गया कोई लिंक या फिर किसी भी अंजान नंबर पर कभी भी संपर्क नहीं करना चाहिए। अगर पेंशन वालों को कोई समस्या आती भी है तो उन्हें CPAO या उनके बैंक के आधिकारिक नंबरों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

स्कैम होने पर यहां करें शिकायत

अगर आपको किसी अंजान से स्पैम कॉल आता हैं या फिर आप किसी स्कैम का शिकार हो गए हैं तो इस केस में आप CPAO और बैंक को तुरंत संपर्क करें और इसकी उन्हें जानकारी दें। यही नहीं आप इसकी शिकायत अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर साइबर क्राइम थाना में भी कर सकते हैं।

आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल को इस तरह के स्कैम को रिपोर्ट करने के लिए बनाई गई है। आप इस पोर्टल के नंबर 1930 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।

इसके आलावा साइबर स्कैम की शिकायतों के लिए आप चक्षु पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इसके वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp पर भी जा सकते हैं। यहां पर आप से कुछ जानकारियां पूछी जाएगी और फिर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article