TikTok को बेचने पर डोनाल्ड ट्रंप ने किया मजबूर, लाइन में हैं चार खरीदार; कौन बनेगा मालिक?

TikTok अमेरिका में डेटा सुरक्षा चिंताओं के कारण जांच के दायरे में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन Tik Tok की बिक्री को लेकर चार अलग-अलग समूहों से बातचीत कर रही है।

 टिकटॉक

टिकटॉक Photograph: (Social Media)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन चीनी कंपनी वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक की बिक्री के बारे में चार अलग-अलग ग्रुप से बातचीत कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, 'हम चार अलग-अलग ग्रुप्स से बात कर रहे हैं और बहुत से लोग इसे खरीदना चाहते हैं… सभी चार अच्छे हैं।' टिकटॉक की स्थिति अमेरिका में पिछले कुछ समय से अनिश्चित बनी हुई है। अमेरिका में 19 जनवरी को एक नया कानून लागू हुआ, जिसमें इसके चीनी पैरेंट कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक बेचने या फिर अमेरिका में इसके संचालन पर प्रतिबंध झेलने का ऑप्शन दिया गया। हालांकि, ट्रंप ने अगले ही दिन एक कार्यकारी आदेश जारी कर इस कानून को 75 दिनों के लिए टाल दिया।

ट्रंप द्वारा दिए गए इस 75-दिन के समय से टिकटॉक को अमेरिका में अपनी स्थिति बनाए रखने का मौका मिला है। इस आदेश में यूएस अटॉर्नी जनरल को टिकटॉक पर तुरंत कार्रवाई करने से रोकने को कहा गया है, जिससे सरकार को यह तय करने का समय मिल सके कि राष्ट्रीय सुरक्षा को सुरक्षित रखते हुए ऐप को कैसे बचाया जा सकता है। आदेश में कहा गया, 'मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि 75 दिनों तक इस कानून को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करें।'

खरीदारों ने टिकटॉक में दिखाई दिलचस्पी 

इस अनिश्चितता के बीच, कई खरीदारों ने टिकटॉक में दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व लॉस एंजेलेस डॉजर्स टीम के मालिक फ्रैंक मैककर्ट भी संभावित खरीदारों में शामिल हैं। कुछ विशेषज्ञों का अनुमान है कि टिकटॉक की कीमत लगभग 50 अरब डॉलर तक हो सकती है।

फरवरी में, ट्रंप ने एक और कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अगले एक साल में एक संप्रभु संपत्ति कोष बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस कोष का उपयोग टिकटॉक खरीदने के लिए किया जा सकता है। आदेश के अनुसार, अमेरिकी ट्रेजरी और वाणिज्य विभाग को 90 दिनों के भीतर एक योजना तैयार करनी होगी जिसमें फंडिंग के स्रोत, निवेश रणनीतियां और गवर्नेंस स्ट्रक्चर शामिल होंगे।

अगर यह योजना लागू होती है, तो यह अमेरिका की आर्थिक नीति में एक बड़ा बदलाव होगा। आमतौर पर, संप्रभु संपत्ति कोष उन देशों में होता है जो अधिशेष में होते हैं, जबकि अमेरिका का बजट घाटे में रहता है। इसलिए, संभावित रूप से इस फंड के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी। ट्रंप ने पहले ही सुझाव दिया था कि इस फंड को “टैरिफ और अन्य स्मार्ट तरीकों” से वित्त पोषित किया जा सकता है।

क्या होगा टिकटॉक का भविष्य?

ट्रंप ने कहा, 'हम इस फंड के जरिए बहुत संपत्ति बनाएंगे और मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि अमेरिका के पास अपना खुद का संप्रभु संपत्ति कोष हो।' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस फंड का उपयोग बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे और निर्माण परियोजनाओं के साथ-साथ चिकित्सा अनुसंधान के लिए किया जा सकता है। जैसे-जैसे 75 दिनों की समयसीमा समाप्त हो रही है, टिकटॉक के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौर है। अगले दो महीनों में यह तय होगा कि टिकटॉक अमेरिका में काम करता रहेगा या उसे बेचा जाएगा। चाहे बिक्री हो या नीति में बदलाव, टिकटॉक का भविष्य अब इन वार्ताओं पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article