दिग्गज टेक जायंट एप्पल ने यूनाइटेड किंगडम के नए यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। एप्पल ने यूजर्स के लिए सबसे मजबूत एन्क्रिप्शन सुविधा, एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन को अक्षम कर दिया है। कंपनी की तरफ से यह निर्णय यूके सरकार के उस निर्णय के बाद आया है जब सरकार ने एप्पल को बैकडोर बनाने का आदेश दिया था।

इससे यूजर्स के डेटा तक पहुंचने में मदद मिलेगी। एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन एक वैकल्पिक सुविधा है। यह विभिन्न iCloud डेटा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुविधा प्रदान करती है। इसके माध्यम से डिवाइस बैकअप, फोटो, मैसेज और अन्य संवेदनशील जानकारी के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करती है। 

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने इस विषय में गंभीर निराशा व्यक्त करते हुए डेटा उल्लंघन के बढ़ते खतरे और उपयोगकर्ता गोपनीयता के महत्व पर जोर दिया। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि "हम गंभीर रूप से निराश हैं कि डेटा उल्लंघनों और ग्राहक गोपनीयता के अन्य खतरों में लगातार वृद्धि को देखते हुए एडीपी द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा यूके में हमारे ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी।"

कंपनी ने आगे कहा कि यह यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है। इसका मतलब है कि डेटा केवल यूजर्स के विश्वसनीय डिवाइस पर ही यूजर्स के द्वारा ही डिस्क्रिप्ट किया जा सकता है। 

सरकार की बैकडोर बनाने की मांग

दरअसल यूके की सरकार ने कंपनी से एक बैकडोर बनाने की मांग की थी। इसके साथ ही इसे इन्वेस्टिगेटरी पॉवर्स एक्ट के तहत बनाना था। ऐसे में कंपनी ने बैकडोर बनाने की बजाय ए़डीपी को हटा दिया है। इसे एक तरह से सरकार के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि कंपनी ने यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।

कंपनी ने कहा कि "जैसा कि हमने पहले भी कई बार कहा है कि हमने अपने किसी उत्पाद या सेवा के लिए बैकडोर या मास्टर की नहीं बनाई है और हम कभी ऐसा नहीं करेंगे। "

हालांकि अभी जो यूजर्स हैं वो एडीपी को अक्षम करने के लिए बाध्य नहीं है, उन्हें इससे छूट मिली है। यूके में अब नए यूजर्स के पास एडीपी तक पहुंच नहीं होगी। इससे यूजर्स की गोपनीयता और बढ़ी हुई सरकारी निगरानी की संभावना के बारे में चिंताएं बढ़ जाएंगी।