Thursday, October 16, 2025
Homeभारतअभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अदालतों को सबसे आगे रहना चाहिए: सुप्रीम...

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अदालतों को सबसे आगे रहना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अदालतों को सबसे आगे आना चाहिए।”

गौरतलब है कि गुजरात में इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की कविता ‘ऐ खून के प्यासे बात सुनो’ के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

अदालत ने क्या कहा?

न्यायमूर्ति अभय एस ओका और उज्जवल भुइयां की पीठ ने कहा कि इंस्टाग्राम पर किया गया प्रतापगढ़ी का पोस्ट कोई अपराध नहीं बनता है। इसके साथ ही इस मामले में गुजरात पुलिस द्वारा प्रतापगढ़ी के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई को लेकर भी अदालत ने आलोचना की। 

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध “उचित होने चाहिए, काल्पनिक नहीं।” इसके साथ ही अदालत ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद-19 (2), अनुच्छेद-19(1) के तहत गारंटीकृत स्वतंत्रता पर हावी नहीं हो सकता। 

अदालत ने यह भी कहा “विचारों और दृष्टिकोणों की स्वतंत्रता के बिना संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत गारंटीकृत सम्मानजनक जीवन असंभव है। एक स्वस्थ लोकतंत्र में भिन्न विचारों का प्रतिवाद जवाबी भाषण से दिया जाना चाहिए, दमन से नहीं। कविता, नाटक, फिल्में, स्टैंडअप कॉमेडी, व्यंग्य और कला सहित साहित्य को अधिक सार्थक बनाता है। “

कुणाल कामरा विवाद के बाद आई टिप्पणी

उच्चतम न्यायालय की यह टिप्पणी स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के ऊपर की गई टिप्पणी से उपजे विवाद के कुछ दिनों बाद ही आई है।

कामरा द्वारा एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसके बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और जहां पर कामरा ने परफॉर्म किया था, वहां तोड़फोड़ भी की गई।

गौरतलब है कि बीती तीन मार्च को पुलिस ने उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। सुनवाई के वक्त अदालत ने कहा था कि संविधान लागू हुए 75 साल हो गए हैं। अब पुलिस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समझना चाहिए। गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर इमरान प्रतापगढ़ी ने रद्द करने की याचिका दायर की थी। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा