मुंबईः मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का शनिवार निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। अभिनेता पिछले कुछ समय से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उन्हें ट्रांसप्लांट भी करवाना पड़ा था। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी साझा की।
अशोक पंडित ने बताया कि अभिनेता अचानक घर पर अस्वस्थ हो गए और उन्हें हिंदुजा अस्पताल, शिवाजी पार्क ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि सतीश शाह का निधन किडनी फेलियर के कारण हुआ। वे किडनी संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे थे और उन्होंने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट भी करवाया था।
अशोक पंडित ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “दुख और सदमे के साथ यह सूचना दे रहा हूँ कि हमारे प्रिय मित्र और महान अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी की विफलता के कारण निधन हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह हमारी इंडस्ट्री के लिए अपार क्षति है। ओम शांति।”
सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने भी शोक व्यक्त किया और इंस्टाग्राम पर लिखा, “सिंटा, सतीश शाह जी (1985 से सदस्य) के निधन पर संवेदनाएँ व्यक्त करता है।” सतीश शाह 1985 से इस संगठन के सदस्य थे।
सतीश शाह अपने डिजाइनर पत्नी मधु शाह के साथ थे। उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर था, जिसमें उन्होंने गोविंदा और शम्मी कपूर के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा था, “हैप्पी बर्थडे प्रिय शम्मी जी। आप हमेशा मेरे आस-पास रहते हैं।”
सतीश शाह अपने चार दशकों से अधिक लंबे करियर में फिल्मों और टेलीविजन दोनों में यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। टीवी पर उन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाया था, जो भारतीय टीवी के सबसे यादगार कॉमिक रोल में से एक था। इसके अलावा वह 1984 के पॉपुलर सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में भी नजर आए थे।
सतीश शाह को आखिरी बार 2014 में साजिद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हमशक्ल’ में देखा गया था। इस फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु ने अभिनय किया था।
इस महीने इंडस्ट्री में यह चौथा बड़ा निधन है। इससे पहले, अभिनेता पंकज धीर का पिछले हफ़्ते निधन हो गया था, विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का शुक्रवार को निधन हो गया था और वरिष्ठ अभिनेता असरानी का सोमवार को निधन हो गया था।

