Wednesday, November 5, 2025
Homeमनोरंजन'5 रुपये के पाउच में केसर कैसे?', सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट...

‘5 रुपये के पाउच में केसर कैसे?’, सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट ने भेजा नोटिस, किसने की शिकायत?

राजस्थान के कोटा जिला उपभोक्ता अदालत (कंज्यूमर कोर्ट) में सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप लगाया गया है कि वे एक पान मसाला ब्रांड के लिए भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं।

कोटा/मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक चर्चित पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को लेकर कानूनी विवाद में फंस गए हैं। राजस्थान के कोटा जिला उपभोक्ता अदालत (कंज्यूमर कोर्ट) में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे एक पान मसाला ब्रांड के लिए भ्रामक विज्ञापन कर रहे हैं।

यह शिकायत वरिष्ठ भाजपा नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने दायर की है। उन्होंने अदालत से ऐसे सभी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शिकायत स्वीकार करते हुए कोटा उपभोक्ता अदालत ने सलमान खान और संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

क्या है शिकायत में आरोप?

इंदर मोहन द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि राजश्री पान मसाला बनाने वाली कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसडर सलमान खान उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। विज्ञापनों में यह दावा किया गया है कि यह उत्पाद केसरयुक्त इलायची और केसर मिश्रित पान मसाला है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जब केसर की कीमत लगभग चार लाख रुपये प्रति किलो है, तो मात्र पांच रुपये के पाउच में उसका इस्तेमाल कैसे संभव है? यह दावा पूरी तरह भ्रामक है।

इंदर मोहन सिंह हनी ने कहा, “ऐसे विज्ञापनों से युवा पीढ़ी पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों की ओर आकर्षित हो रही है, जिससे कैंसर जैसे गंभीर रोगों के मामले बढ़ रहे हैं। सलमान खान जैसे सेलिब्रिटी को इस तरह के उत्पादों का प्रचार नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे करोड़ों युवाओं के रोल मॉडल हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “दुनिया के कई देशों में फिल्म स्टार्स या सेलेब्रिटीज कोल्ड ड्रिंक तक का प्रचार नहीं करते, लेकिन भारत में बड़े अभिनेता तंबाकू और पान मसाला बेचने में जुटे हैं। यह समाज के लिए गलत संदेश है।”

राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लेने की भी मांग

शिकायत में यह भी मांग की गई है कि सलमान खान से उनके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वापस लिए जाएं, क्योंकि वे ऐसे उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं जो जनस्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

सलमान खान को बतौर निर्माता दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। 2012 में छिल्लर पार्टी (सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म) और 2016 में बजरंगी भाईजान (सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जो समग्र मनोरंजन प्रदान करती है)

कोटा उपभोक्ता अदालत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई की तारीख 27 नवंबर 2025 तय की है। फिलहाल सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ेंः भारत के स्टेडियम में अब नहीं दिखेंगे ‘तंबाकू’ और ‘गुटखे’ के विज्ञापन?

पान मसाला के विज्ञापनों को लेकर विवादों में रहे हैं कई कलाकार

गौरतलब है कि पान मसाला का विज्ञापन करने के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार भी विवादों (2022) में रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई बार उन्हें ट्रोल किया जा चुका है। विवाद इतना बढ़ गया था कि अक्षय कुमार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। क्योंकि अक्षय कुमार ने फैंस से वादा किया था कि वह पान मसाला का विज्ञापन नहीं करेंगे। हालांकि 2023 में पान मसाला के विज्ञापन में फिर से नजर आए तो लोग भड़क गए थे। अक्षय कुमार ने इसपर कहा कि यह विज्ञापन 2021 में शूट किया गया था। कानूनी तौर पर वह पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं।

पान मसाला के विज्ञापनों को लेकर जहां कई एक्टर विवादों में रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने बड़ी रकम की पेशकश के बावजूद इसे करने से इनकार कर दिया। अनिल कपूर से एक बड़े पान मसाला कंपनी ने एंडोर्स के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। इसी तरह कार्तिक आर्यन ने भी कई बड़े पान मसाला कंपनियों के लिए विज्ञापन को ना कह दिया था।

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर अल्लू अर्जुन और केजीएफ फेम यश से भी पान मसाला कंपनियों ने एंडोर्स के लिए बड़ी रकम पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। ऐसा करने वालों में जॉन अब्राहम, एमी विर्क, सनी देओल जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा