Homeविश्वट्रंप की भारत को धमकी पर रूस ने कहा- देशों को ट्रेड...

ट्रंप की भारत को धमकी पर रूस ने कहा- देशों को ट्रेड पार्टनर चुनने के लिए नहीं कर सकते मजबूर

मॉस्कोः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी के एक दिन बाद रूस ने इस धमकी को अवैध करार दिया है। 

अमेरिका की हालिया धमकी के बारे में बात करते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा “देशों को रूस से व्यापार पर रोक लगाने का प्रयास करना अवैध” है।

रूस ने कहा – ऐसे दबावों को समझा जाएगा “धमकी”

पेस्कोव ने आगे कहा कि देशों के पास अपना व्यापारिक साझेदार चुनने का अधिकार होता है और ऐसी धमकियां नहीं दी जा सकतीं। प्रवक्ता ने कहा कि रूस के व्यापारिक साझेदारों के खिलाफ ऐसे दबावों को “धमकियों” के रूप में समझा जाएगा।

उन्होंने कहा “हमने कई बयान सुने जो वास्तव में धमकियां हैं, देशों को रूस के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने के लिए मजबूर करने की कोशिशें हैं। हम ऐसे बयानों को वैध नहीं मानते।”

उन्होंने आगे कहा “हम मानते हैं कि संप्रभु देशों को अपने व्यापारिक साझेदार, व्यापार और आर्थिक सहयोग के लिए साझेदार चुनने का अधिकार होना चाहिए और है भी और उन्हें अपने लिए ऐसे व्यापार और आर्थिक सहयोग के तरीके चुनने का अधिकार है जो किसी विशेष देश के हित में हों।”

ट्रंप ने क्या कहा था?

क्रेमलिन की तरफ से यह बयान राष्ट्रपति ट्रंप की भारत को दी गई एक और धमकी के बाद आया है। ट्रंप ने यह धमकी 4 अगस्त (सोमवार रात) को दी थी कि अगर भारत रूस से तेल और अन्य सैन्य उत्पादों की खरीद पर रोक नहीं लगाता है तो टैरिफ बढ़ाया जाएगा। इससे पहले ट्रंप ने भारत के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था। 

ट्रंप ने 4 अगस्त को अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा “भारत न केवल बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि उसका एक हिस्सा मुनाफे के लिए खुले बाजार में बेच भी रहा है। इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रूस की युद्ध मशीन यूक्रेन में कितने लोगों को मार रही है। इसलिए मैं भारत पर लगने वाले टैरिफ को काफी बढ़ाने जा रहा हूं।”

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version