Monday, November 3, 2025
Homeभारततेलंगाना के रंगारेड्डी में RTC बस-डंपर की टक्कर में 24 लोगों की...

तेलंगाना के रंगारेड्डी में RTC बस-डंपर की टक्कर में 24 लोगों की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया?

शुरुआती जांच में ओवरस्पीडिंग और नियंत्रण खोने को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह हुए एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा के पास एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक ने यात्रियों से भरी तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (टीएसआरटीसी) की बस को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं। मरने वालों में दोनों वाहनों के चालक, दस महिलाएं, एक दस माह की बच्ची और उसकी मां शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ जब तंदूर से हैदराबाद जा रही टीएसआरटीसी की बस विपरीत दिशा से आ रहे कंक्रीट से भरे एक तेज रफ्तार टिपर ट्रक से टकरा गई। ट्रक गलत दिशा में था और टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बस के अंदर तक घुस गया। ट्रक में लदा सारा बजरी का माल बस के अंदर गिर पड़ा, जिससे सामने की छह कतारों में बैठे यात्री कुचल गए।

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) की एक बस में करीब 70 यात्री सवार थे। चश्मदीदों के मुताबिक, कई यात्री बस के मलबे में दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के भयावह दृश्य सामने आए हैं, जिनमें गिट्टी में फंसे लोग मदद के लिए पुकारते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और बचाव अभियान में तीन जेसीबी मशीनें लगाई गईं।पुलिस और बचाव दल ने यात्रियों को बाहर निकालने के लिए घंटों मेहनत की। शवों को निकालने के लिए बस का ढांचा काटना पड़ा। ड्राइवर की सीट और उसके पीछे का हिस्सा टक्कर से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां बैठे अधिकतर यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग और नियंत्रण खोने को मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।

कई मंत्रियों ने किया अस्पताल का दौरा, कंट्रोल रूम स्थापित

घायलों को पहले चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को हैदराबाद के गांधी और उस्मानिया अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सभी विभागों को आपात राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया। उनके निर्देश पर चीफ सेक्रेटरी के. रामकृष्ण राव और डीजीपी शिवाधर रेड्डी हालात की निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना को स्वास्थ्य आपात स्थिति मानते हुए निर्देश दिया कि सभी घायलों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाकर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। उन्होंने जिले के कलेक्टर को राहत कार्य तेज करने के लिए कहा और मंत्रियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और टीएसआरटीसी के एमडी वाई. नागी रेड्डी से हादसे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और घायलों को सर्वोत्तम इलाज देने का निर्देश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजा नरसिम्हा और आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने अस्पतालों का दौरा किया और चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग ने उस्मानिया और गांधी अस्पतालों में वरिष्ठ प्रोफेसरों की विशेष चिकित्सा टीम बनाई है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार खुद उस्मानिया अस्पताल में व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने विशेष चिकित्सा दल तैनात किए हैं। नागरिक किसी भी जानकारी के लिए 9912919545 और 9440854433 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये, जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा, “तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में हुआ यह हादसा अत्यंत दुखद है। प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने भी गहरा शोक जताया और राज्य सरकार से तत्काल सहायता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इस कठिन समय में राज्य को हर संभव मदद देगी।

बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने भी घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर इलाज देने की मांग की।

उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि चेव्वेला में हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक है। 17 से अधिक लोगों की मौत की खबर ने मन व्यथित कर दिया है। मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाए।

पिछली बड़ी दुर्घटना

यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के संयुक्त क्षेत्र में 10 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। 24 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक निजी बस बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद आग की लपटों में घिर गई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा