Wednesday, October 29, 2025
HomeभारतRRB NTPC ने नॉन टेक्निकल पदों पर निकाली हजारों भर्ती, 12वीं पास...

RRB NTPC ने नॉन टेक्निकल पदों पर निकाली हजारों भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

RRB NTPC ने नॉन टेक्निकल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर है।

RRB NTPC Under Graduate Level Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत 3058 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इस भर्ती हेतु आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर तय की गई है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 27 नवंबर ही तय की गई है। वहीं, आवेदन करने पर किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संशोधन की तारीख बाद में जारी की जाएगी।

इसके लिए आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित आरआरबी द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।

RRB NTPC की भर्ती के लिए किस पद हेतु कितनी भर्ती?

RRB NTPC की भर्ती के लिए चार पदों पर भर्ती निकाली गई है।

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – इस पद के लिए कुल 2424 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे।

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – इस पद के लिए 394 पदों पर आवेदन निकले हैं।

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – इस पद के लिए 163 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ट्रेन क्लर्क – इसके लिए 77 पदों पर के लिए आवेदन निकले हैं।

यह भी पढ़ें – GrokiPedia vs Wikipedia: एलन मस्क ने एआई संचालित ग्रोकिपीडिया किया लांच, विकिपीडिया से कैसे अलग है यह?

इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास तय की गई है। किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास करना अनिवार्य है।

क्या है आवेदन शुल्क?

RRB NTPC की इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है।

वहीं, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखे गए हैं। वहीं, पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये वापस किए जाएंगे। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग तथा महिला अभ्यर्थियों को पूरे 250 रुपये वापस किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, 8 नवंबर तक करें आवेदन

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/home पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती हेतु आवेदन करते समय सभी जानकारी सही से दर्ज करें ताकि त्रुटि न हो। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट आउट या पीडीएफ अपने साथ रखें।

इस भर्ती हेतु परीक्षा कब होगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा