RRB NTPC Vacancy: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) NTPC में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 5,800 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर तय की गई है।
वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 20 नवंबर तय की गई है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित आरआरबी ने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का भी प्रावधान है।
ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
RRB NTPC Vacancy के लिए क्या है योग्यता?
RRB NTPC Vacancy के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री अनिवार्य है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेजों की सूची तैयार कर लें और इसके अलावा भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता, पहचान पत्र, एड्रेस डिटेल्स और अन्य जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी।
दस्तावेजों को अपलोड करते समय उन्हें सही फॉर्मेट में बनाकर अपलोड करें। आवेदन करते समय जरूरी जानकारी दर्ज करते समय सावधानी बरतें और ध्यान दें कि किसी तरह की गलती न हो।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है। इसके अलावा सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये रखा गया है।
आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। वहीं, यूपीआई के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Operation Sindoor के दौरान तीनों सेनाओं के बीच असाधारण समन्वय से पाकिस्तान आत्मसमर्पण करने को हुआ मजबूरः पीएम मोदी
वहीं, इसके लिए स्टेज फर्स्ट की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये वापस किए जाएंगे। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये दिए जाएंगे।
ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य पदों पर हजारों भर्ती, जानें क्या है योग्यता?
आवेदन करने की लिंक 21 अक्टूबर से खुलेगी। इसके लिए परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। पहले चरण में पास करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा कराई जाएगी।