Thursday, October 16, 2025
Homeखेलकूदरोहित के वजन पर टिप्पणी कर विवादों में घिरीं शमा ने कहा-...

रोहित के वजन पर टिप्पणी कर विवादों में घिरीं शमा ने कहा- ये बॉडी शेमिंग नहीं, BCCI ने दिया जवाब

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी मामले में कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद का बयान आया है। शमा ने कहा है कि उन्होंने किसी का अपमान करने के लिए ऐसा पोस्ट नहीं किया था। शमा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि मैंने स्पोर्ट्सपर्सन के नाते उन्हें (रोहित शर्मा) को ओवरवेट कहा था। 

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्सपर्सन के नाते मैंने जो कहा था वो बॉडीशेमिंग नहीं है। वहीं, अनइंप्रेसिव वाली बात पर शमा ने कहा है कि मेरे यह कहने का मतलब था कि मैंने  पुराने कप्तानों से उनकी तुलना करते हुए कहा था।

शमा ने कहा कि मैंने उनकी तुलना, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली से की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं चल रहा है कि लोग मुझ पर हमला क्यों कर रहे हैं? 

शमी का समर्थन करने पर विराट कोहली हुए थे ट्रोल

शमा ने कहा जब विराट कोहली ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया था तो भाजपा के लोगों ने उनपर हमला क्यों किया था? शमा ने कहा कि विराट अच्छे कप्तान हैं। 

गौरतलब है कि डॉ. शमा ने कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहा था। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को अनइंप्रेसिव भी कहा था। इस पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी। 

इसके साथ ही क्रिकेट फैंस ने भी उनके द्वारा की गई पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ऐसे में विवाद बढ़ने के बाद शमा ने एक्स से पोस्ट डिलीट कर दी थी। 

इस मामले में विवाद बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने भी शमा से पोस्ट डिलीट करने की अपील की थी और उन्हें सुझाव दिया कि ऐसे पोस्ट के प्रति सचेत रहें। पार्टी की तरफ से उनसे वह ट्वीट हटाने का निर्देश दिया गया है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहा था।  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें लिखा कि ” उनसे कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करें और भविष्य में ऐसी पोस्ट के प्रति सचेत” रहने को कहा है। 

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा है कि “कांग्रेस की प्रवक्ता को बयान देने से पहले रोहित शर्मा द्वारा भारत के सम्मान में खड़े किए गए लंबे स्कोर को भी देखना चाहिए था। राजनीतिक लोगों को खेल के मामले में कम दखल देना चाहिए।”

बीसीसीआई ने भी दी प्रतिक्रिया 

इस मामले में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से भी बयान आया है। बीसीसीआई के प्रवक्ता देवजीत सैकिया ने ऐसी टिप्पणी को अनुचित बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कमेंट्स स्वीकार्य नहीं हैं। 

शमा के बयान पर बीसीसीआई सचिव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा “जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है, तब किसी नेता द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे कप्तान के लिए ऐसी टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस समय इस तरह की बातें चौंकाने वाली हैं। हम इस मामले को देखेंगे।”

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा