पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोहिणी आचार्य ने रविवार, 16 नवंबर को एक बार फिर से आरोप लगाए हैं। रोहिणी ने एक्स पर दो पोस्ट की हैं जिसमें गंदी गालियां देने, चप्पल उठाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहिणी आचार्य ने 15 नवंबर को पार्टी और परिवार से अलग होने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर भी आरोप लगाए थे।
रोहिणी आचार्य ने क्या आरोप लगाए?
रोहिणी आचार्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स पर दो पोस्ट किए। उन्होंने पोस्ट में लिखा “कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी .. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ – बाप बहनों को छोड़ आयी , मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया …. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो।”
इस पोस्ट के एक घंटे के बाद रोहिणी ने एक और पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया कि कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं…, उन्होंने आगे कहा कि मुझसे बड़ा गुनाह हो गया।
यह भी पढ़ें – संजय यादव और रमीज कौन हैं? रोहिणी आचार्य ने परिवार छोड़ने की पोस्ट में जिन दो नामों का जिक्र किया
एक्स पर लिखे पोस्ट में उन्होंने लिखा “कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे “
तेज प्रताप यादव भी भड़के
रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी भड़के हैं। उन्होंने कहा कि चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है। तेज प्रताप यादव के दल जनशक्ति जनता दल के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में लिखा ” कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों परिवार पर वार हुआ करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।”
गौरतलब है कि चुनाव से पहले लालू यादव ने जुलाई में तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया और महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ा। इस सीट पर तेज प्रताप तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें – बिहार चुनाव के नतीजे के बाद लालू की बेटी रोहिणी ने राजनीति से लिया संन्यास, परिवार से भी तोड़ा नाता
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पार्टी को महज 25 सीटों पर जीत मिली है। जबकि सहयोगी कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा।
लालू परिवार में मतभेद गहराते नजर आ रहे हैं। पहले तेज प्रताप यादव को निकाला गया और अब रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद यह विवाद गहराता नजर आ रहा है। इस बीच लालू यादव या तेजस्वी खेमे से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, हार के बाद तेजस्वी की कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई है।

