Homeभारतराजस्थान के शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब स्कूलों में अकबर को नहीं...

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब स्कूलों में अकबर को नहीं पढ़ाया जाएगा ‘महान’

जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को घोषणा की कि मुगल सम्राट अकबर को अब स्कूलों में महान व्यक्ति के रूप में नहीं पढ़ाया जाएगा। उन्होंने अकबर की आलोचना करते हुए कहा कि उसने सालों तक देश को लूटा और यह भी कहा कि अब भविष्य में किसी को भी मुगल सम्राट की ‘महान व्यक्तित्व’ के रूप में प्रशंसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

महाराणा प्रताप को कभी नहीं मिला महानता का दर्ज-मंत्री

मंत्री ने यह बातें उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद ऑडिटोरियम में 28वें राज्य-स्तरीय “भामाशाह सम्मान समारोह” के दौरान कही।

शिक्षा मंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप, जिन्होंने मेवाड़ की सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया, को कभी महानता का दर्जा नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा सबसे ऊंची जिम्मेदारी है और भामा शाह द्वारा इस उद्देश्य के लिए दिया गया हर एक पैसा सही तरीके से उपयोग किया जाएगा।

मदन दिलावर ने अकबर को कहा था “बलात्कारी”

इस साल जनवरी में, मदन दिलावर ने मुगल सम्राट अकबर को “बलात्कारी” कहा और स्कूल की किताबों से उन्हें “महान व्यक्ति” कहने वाले संदर्भ हटाने की बात कही। उनकी ये टिप्पणियां सरकार में बदलाव के बाद स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में महत्वपूर्ण संशोधन की चर्चाओं के जवाब में की गई थीं।

पाठ्यक्रम में बदलाव पर क्या बोले थे मंत्री

मदन ने 30 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें पाठ्यक्रम में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो भी अनैतिक बयानों वाले या महापुरुषों का अपमान करने वाले हिस्से हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा। हमारे पूर्वजों जैसे वीर सावरकर और शिवाजी के बारे में बहुत सी भ्रामक जानकारी दी गई है, उन बयानों को ठीक किया जाएगा।”

वीर सावरकर और शिवाजी के बारे में क्या बोले मंत्री

दिलावर ने आगे कहा, “कई पाठ्यपुस्तकों में कहा गया है कि सावरकर देशभक्त नहीं थे। जबकि अकबर को महान व्यक्ति माना गया है, शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ कहा गया है, और महाराणा प्रताप की भूमिका को अकबर की भूमिका से दबा दिया गया है। ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं हैं और उनकी समीक्षा की जाएगी।”

राजस्थान की भामा शाह परंपरा की तारीफ की

इस बीच, शिक्षा मंत्री ने रविवार को राजस्थान की भामा शाह परंपरा की तारीफ की। उन्होंने बताया कि राजस्थान बलिदान, तपस्या, शौर्य और वीरता की धरती है।

मंत्री ने बताया कि जब महाराणा प्रताप को जंगलों में रहना पड़ा था, तब भामा शाह ने अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी थी। उन्होंने राजस्थान को महान पुरुषों और वीरता के कार्यों की धरती बताते हुए निष्कर्ष निकाला, और महाराणा प्रताप, भामा शाह, और आदिवासी नेता गोविंद गुरु की प्रेरणादायक विरासत पर जोर दिया।

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version