Wednesday, November 5, 2025
Homeभारतब्राजीलियाई मॉडल ने हरियाणा चुनाव में डाले 22 वोट! राहुल गांधी ने...

ब्राजीलियाई मॉडल ने हरियाणा चुनाव में डाले 22 वोट! राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के दावे को लेकर अब क्या कहा है

कथित वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे पास ‘एच’ फाइल्स हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को ही चुरा लिया गया है।’ राहुल ने कहा कि हमें संदेह है कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।’

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण के कल होने वाले मतदान से पहले आज कथित ‘वोट चोरी’ के दावे को लेकर कई आरोप लगाए। राहुल गांधी ने पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी होने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा, जहाँ कुल दो करोड़ मतदाता हैं, वहां 25 लाख वोट चुराए गए। उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि हरियाणा में आठ में से एक मतदाता, यानी 12.5 प्रतिशत, फर्जी है।’

इस दौरान राहुल गांधी ने उदाहरण भी रखे। उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाई और दावा किया कि मतदाता सूची में ये तस्वीर 22 जगहों पर हैं और इनसे वोट डाले गए।

https://twitter.com/INCIndia/status/1985986344141967408

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद कई कांग्रेस उम्मीदवारों ने उन्हें बताया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई थी, लेकिन नतीजों में भाजपा की जीत हुई।
राहुल ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान भाजपा नेता और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वे नतीजों से पहले मीडिया से कह रहे थे कि ‘व्यवस्था’ कर ली गई है और भाजपा चुनाव जीत रही है। गांधी ने कहा, ‘ये क्या व्यवस्थाएँ थीं? चुनाव के दो दिन बाद, जब हर पार्टी कह रही है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में भारी जीत हासिल कर रही है। ये सज्जन पूरी तरह आश्वस्त हैं और मुस्कुरा रहे हैं कि भाजपा ने व्यवस्थाएँ कर ली हैं।’

राहुल गांधी यह भी कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि डाक मतदान के नतीजे मतदान केंद्रों पर मिले नतीजों के विपरीत रहे। राहुल ने कहा, ‘डाक मतपत्रों में कांग्रेस को 73 और भाजपा को 17 मत मिले। इसलिए, हमने बारीकियों की जांच शुरू की।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूँ, और यह मैं शत-प्रतिशत प्रमाण के साथ कर रहा हूँ। हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की एक योजना बनाई गई थी।’

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आठ सीटों पर बहुत कम अंतर से हारी, जिनमें से एक पर उसे सिर्फ 32 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। ये अंतर कुल मिलाकर 22,79 होते हैं। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा चुनाव में कांग्रेस 22,779 वोटों से हारी, इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि मुकाबला कितना करीबी था।’

हरियाणा के चुनाव में ब्राजीलियाई मॉडल

राहुल गांधी ने हरियाणा की मतदाता सूची से कुछ उदाहरण पेश किया। उन्होंने एक महिला की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया इसने हरियाणा में 22 वोट डाले हैं। राहुल ने कहा कि यह महिला मैथ्यूस फेरेरो नाम की एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस ब्राजीलियाई महिला की तस्वीर मतदाता सूची में ‘स्वीटी, सीमा, सरस्वती’ जैसे अलग-अलग नामों से 22 जगह दिखती है।

राहुल ने कहा, ‘इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर वोट दिया और इनके कई नाम हैं। इसका मतलब है कि यह सेंट्रालाइज्ड ऑपरेशन है।’

राहुल गांधी ने एक और मामले का हवाला देते हुए कहा कि एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक ही महिला की तस्वीर वाले 100 मतदाता पहचान पत्रों का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘यह महिला हरियाणा में अगर चाहे तो 100 बार वोट दे सकती है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी वोट दे सके, ताकि भाजपा के लोग दूसरे राज्यों से आकर वोट दे सकें।’

कांग्रेस नेता ने एक और महिला की तस्वीर दिखाई जो दो मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में 223 बार दिखाई देती है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘यही कारण है कि चुनाव आयोग बूथों के सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर देता है।’

उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग एक सेकंड में डुप्लिकेट वोटर आईडी हटा सकता है। वे ऐसा क्यों नहीं करते? कारण- वे भाजपा की मदद कर रहे हैं।’ राहुल ने राज्य की मतदाता सूची में एक ही तस्वीर लेकिन अलग-अलग नामों वाले कई मतदाता पहचान पत्रों के उदाहरण दिखाए। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि चुनाव से पहले हरियाणा की मतदाता सूची से 3.5 लाख प्रविष्टियाँ हटा दी गईं थी।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा