Wednesday, November 5, 2025
HomeभारतRahul Gandhi H-Files: राहुल गांधी के हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी...

Rahul Gandhi H-Files: राहुल गांधी के हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग और भाजपा ने क्या कहा?

Rahul Gandhi H-Files: राहुल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वे किसी भी मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते। कभी कहते हैं हाइड्रोजन बम फट जाएगा… लेकिन असलियत यह है कि वे खुद ही खोखले दावे करते हैं।

Rahul Gandhi H-Files: राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘H-files’ जारी करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी का आरोप लगाया। राहुल के इन दावों के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए पूछा कि जब मतदाता सूची में संशोधन हो रहा था, तब कांग्रेस के बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) ने कोई आपत्ति क्यों नहीं उठाई?

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप बे-बुनियाद हैं और हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दाखिल नहीं की गई थी। आयोग ने कहा कि जब मतदाता सूची की पुनरीक्षा की जा रही थी, तब कांग्रेस के बीएलए ने डुप्लिकेट नामों पर कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई?कांग्रेस के पोलिंग एजेंट्स चुनाव के दिन क्या कर रहे थे?

चुनाव आयोग ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दो बूथों पर 200 बार वोट डाल देता है, तो कांग्रेस एजेंट्स ने आपत्ति क्यों नहीं की? वोटर लिस्ट को फाइनल करने के बाद उसकी कॉपी सभी पार्टियों को दी जाती है। तब इस पर सवाल क्यों नहीं उठाया गया? कोई अपील क्यों नहीं की गई? और गुप्त मतदान में यह कैसे तय हुआ कि किसने किसे वोट दिया?”

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाए?

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की जीत को हार में बदलने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि देश का लोकतांत्रिक ढांचा और जेन-जी का भविष्य खतरे में है।

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है, जिनमें 5.21 लाख डुप्लिकेट वोटर, 93,174 अमान्य वोटर और 19.26 लाख बल्क वोटर शामिल हैं। उनके अनुसार, हर आठ में से एक वोटर फर्जी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक व्यक्ति के नाम पर 223 वोट दर्ज हैं, वो भी दो बूथों पर एक ही फोटो के साथ। यही कारण है कि चुनाव आयोग सीसीटीवी फुटेज नष्ट करता है।

बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक ब्राजील की मॉडल को हरियाणा की वोटर लिस्ट में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डालते दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह महिला भारत की नहीं, बल्कि एक ब्राजीलियाई मॉडल” की तस्वीर है। “यह स्टॉक फोटो है, और हरियाणा की मतदाता सूची में ऐसे ही 25 लाख रिकॉर्ड दर्ज हैं।

उन्होंने दावा किया कि यह कोई गलती नहीं बल्कि सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है, जिसका उद्देश्य कांग्रेस की संभावित जीत को रोकना था।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस मॉडल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वह हरियाणा की रहने वाली नहीं है, बल्कि ब्राजील की मॉडल है। लेकिन वोटर लिस्ट में उसे ‘सीमा’, ‘स्वीटी’, ‘रश्मि’, ‘सरस्वती’ जैसे अलग-अलग नामों से वोट डालते दिखाया गया है। वह अकेली नहीं है, यह एक संगठित साजिश है।

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत दिखा रहे थे, लेकिन पोस्टल बैलेट्स के परिणाम पहली बार अलग आए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा के चुनाव इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जब यह डेटा पहली बार देखा, तो मुझे खुद विश्वास नहीं हुआ। हमने कई बार क्रॉस-चेक कराया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी चलाया, जिसमें वे व्यवस्था होने की बात करते दिखे। राहुल ने कहा, “यह वीडियो चुनाव के दो दिन बाद का है, जब हर कोई कह रहा था कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है। अब आप उनके चेहरे की मुस्कान और उस ‘व्यवस्था’ को देखें, जिसके बारे में वे बात कर रहे हैं।”

हरियाणा में हार की वजह कांग्रेस खुद थीः रिजिजू

राहुल के आरोपों पर भाजपा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि अब परमाणु बम फटने वाला है, लेकिन उनका ‘बम’ कभी फटता क्यों नहीं। वे किसी भी मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते। कभी कहते हैं हाइड्रोजन बम फट जाएगा… लेकिन असलियत यह है कि वे खुद ही खोखले दावे करते हैं।”

रिजिजू ने हरियाणा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, “चुनाव के दौरान ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा था कि कांग्रेस हरियाणा में इसलिए नहीं जीत पाएगी क्योंकि उसके अपने नेता ही पार्टी को हराने में लगे हैं। तीन दिन पहले हरियाणा के एक पूर्व मंत्री ने भी कांग्रेस छोड़ते हुए यही बात कही कि पार्टी अपनी ही वजह से हार रही है। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भी माना कि जमीनी स्तर पर पार्टी में कोई तालमेल नहीं है। जब अपने ही नेता हार मान चुके हैं, तो वे जीतेंगे कैसे?”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “जब उनके ही नेता यह स्वीकार कर रहे हैं कि हार की वजह वे खुद हैं, तब राहुल गांधी यह कहकर कि वोट चोरी हो गए और चुनाव आयोग को गालियां देकर किसे विश्वास दिलाना चाहते हैं? वे लगातार चुनाव हारने के बाद भी कोई सबक नहीं लेते। कई कांग्रेस नेता निजी तौर पर हमसे मिल चुके हैं, वे निराश हैं और कहते हैं कि जब तक राहुल गांधी पार्टी के नेता बने रहेंगे, कांग्रेस की जीत नामुमकिन है।”

https://twitter.com/PTI_News/status/1985994901654237368?ref

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा कि इन सब बेबुनियाद हथकंडों की आड़ लेकर वह बिहार चुनाव में होने जा रही हार से अपना पल्ला छुड़ाना चाहते हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार में होने वाली करारी हार से अपना सिर बचाने का एक हथकंडा मात्र है। यह सबको पता है कि राहुल गांधी देश के संविधान, लोकतंत्र, लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय प्रणाली और जनता के मताधिकार में विश्वास नहीं रखते हैं। वह एक ऐसे आदर्श लोक में खोए हैं जिसमें उनको लगता है कि ‘न खाता न बही, जो राहुल गांधी कहें, वहीं सही’। लेकिन सच यह है कि इन सब बेबुनियाद हथकंडों की आड़ लेकर वह बिहार चुनाव में होने जा रही हार से अपना पल्ला छुड़ाना चाहते हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने पोस्ट में आगे लिखा, राहुल गांधी को भी पता है कि कांग्रेस, आरजेडी सहित पूरे महागठबंधन की स्थिति बिहार में पस्त है और जनता लगातार इन लोगों को नकार रही है। ये हर बार एक झूठ लेकर आते हैं, फिर वो झूठ का बम फुस्स हो जाता है। इसके बाद ये नया झूठ लेकर आते हैं। राहुल गांधी झूठ और फाल्स नैरेटिव के रिसर्च सेंटर बन चुके हैं। उनको अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। इन सारे हथकंडों के बाद भी राहुल गांधी अपनी एक और असफलता की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा